अपहरण किये गये प्रधानाचार्य को 2 घण्टे में कराया मुक्त व 3 मुल्जिमों को किया गिरफ्तार
घटना का संक्षिप्त विवरण:- दिनांक 13.12. 2022 को परिवादी श्री विकास भालोटिया पुत्र श्री रामनिवास जाति जाट उम्र 42 साल निवासी काली पहाड़ी थाना बगड़ जिला झुन्झुनूं हाल प्रधानाचार्य शहीद जगदीश सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जयपहाडी थाना बगड़ जिला झुन्झुनूं ने रिपोर्ट पेश की कि मैं विकास भालोडीया पुत्र श्री रामनिवास भालोठीया जाति जाट निवासी काली पहाडी का रहने वाला हु तथा शहीद जगदीश सिंह रा० उ०मा०वि० जयपहाडी में प्राधानाचार्य के पद पर कार्यरत हु । आज दिनांक 13.12. 2022 को प्रातः 11.30 बजे में DIET झुन्झुनूं से RKSMBK परीक्षा ने प्रश्न पत्र लेकर मेरी गाड़ी से जयपहाडी स्कूल जा रहा था ज्योही ग्राम समसपुर से निकला तब एक काले रंग की बिना नम्बर की स्कोर्पियों गाड़ी मुझे क्रास करके मेरी गाड़ी के आगे लगाकर मुझे रोका जिसमें से तीन व्यक्ति 1 रजत पुत्र सत्यपाल जाति जाट निवासी सांगासी 2. संजय गांधी पुत्र जयसिंह निवासी खिचड़ो का का बास हाल निवासी सैनिक नगर झुन्झुनूं 3 विनोद कुमार पुत्र रामनिवास जाट निवासी वारिसपुरा उत्तरे उनमें से रजत ने लोहे की राड से मेरी गाड़ी का शीशा तोडा व तीनो ने मुझे गाडी से निकालकर अपनी गाडी में डालकर पीटते हुये कच्चे. रास्तो से ले गये लालपुर से आगे निकलने पर पुलिस से सामना हुआ। ये लोग मुझे जान से मारने की आपस में बाते कर रहे थे । इत्यादि रिपोर्ट से मामला जुर्म धारा 365,332, 353,427,341 / 34 भादस दर्ज किया गया।
पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही:- आज दिनांक 13.12.2022 को सूचना मिली कि समसपुर से आगे खाजपुर रोड़ पर रेल्वे ब्रिज के पास एक ब्रेजा गाड़ी का शिशा तोड़ कर ब्रेजा गाड़ी के चालक को जबरदस्ती काली बीना नम्बरी स्कारपियो गाड़ी में सवार तीन व्यक्ति डाल कर ले गये। जिस पर थानाधिकारी श्री महेन्द्र कुमार मीणा उ.नि. मय श्री विक्रम सिंह एचसी 2545, श्री सुभाषचन्द्र एचसी 107. श्री नेकीराम कानि 1101, श्री राकेश कुमार कानि 220, श्रीमती कौशल्या मकानि 1612 मय जीप सरकारी चालक विक्रम कानि 916 के रवाना हुआ व पुलिस कंट्रोल रूम को सूचित कर नाकबंदी करवाई गई।
उक्त काले रंग की बीना नम्बरी स्कारपियो गाडी का पिछा किया गया। सूचना पर पूर्व से उक्त गाड़ी का पिछा कर रहे श्री श्रवण कुमार उनि थानाधिकारी पुलिस थाना बगड़ मय श्री चेनाराम कानि 286 श्री रुपेन्द्र कुमार कानि 1044 से लगातार जरिये दुरभाष सम्पर्क रखा गया तत्पश्चात श्री श्रवण कुमार उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना बगड़ मय टीम व पुलिस थाना मण्ड्रेला से श्री रामसिंह सउनि मय श्री नरेन्द्र कुमार कानि 992, श्री राजकुमार कानि 448, श्री रामनिवास कानि चालक 1071 द्वारा अपहरणकर्ताओ की काले रंग की बीना नम्बरी स्कारपियो गाड़ी को ग्राम नालवा से पहले आम सड़क पर रोका गया। उसी समय मन थानाधिकारी मय जाप्ता के मौका पर पहुंचा। जहां पीड़ित श्री विकास भालोटिया प्रधानाचार्य शहीद जगदीश सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जयपहाडी थाना बगड जिला झुन्झुनूं को आरोपीगणों से मुक्त करवाया जाकर दस्तयाब किया गया व आरोपीगण 1 रजत, 2. संजय गांधी 3. विनोद को भी मौके पर दस्तयाब किया गया तथा बाद अनुसंधान तीनो मुल्जिमानो गिरफ्तार किया गया। प्रकरण हाजा में मुल्जिमानो से अनुसंधान जारी हैं।