सावधान ! झुंझुनूं में एक बार फिर साइबर ठगी का शिकार हुआ पुलिस अधिकारी

झुंझुनूं में साइबर ठगी के मामले निरंतर जारी

ठग सरकारी कार्मिकों की सोशल नेटवर्किंग आईडी को बना रहे निशाना, यातायात प्रभारी धर्मेंद्र मीणा की सोशल आईडी (फेसबुक, व्हाट्स एप) को बनाया निशाना, व्हाट्सएप पर परिचितों को मैसेज भेज कर मांगे रुपए

हरचंद सिंह महला के नाम से ठग मांग रहा है रूपये मोबाईल नंबर पर करवा रहा है फोन पे 7311193738