नाबालिक बालिका के अपहरण व दुष्कर्म के आरोपी को किया गिरफ्तार

नाबालिक बालिका के अपहरण व दुष्कर्म के आरोपी टिंकू व सुमित उर्फ छोट निवासी मांजरी खुर्द को किया गिरफ्तार

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

घटना का सक्षिप्त विवरण:- दिनांक 02.12.2022 को फरियादी पूरणमल पुत्र श्री मामराज जाति मेघवाल उम्र 35 वर्ष निवासी मांजरी खुर्द थाना नीमराणा जिला अलवर ने उपस्थित थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट इस आश्य की पेश कि मेरी पुत्री खुशी कुमारी पुत्री श्री पूर्णमल जाति मेघवाल निवासी माजरी खुर्द थाना नीमराणा जिला अलवर जो कि अपने ननिहाल हाडा गुर्जरवास में अपनी नानी से मिलने के लिए दिनांक 20.11.2022 के आसपास आई थी जो दिनांक 30.11.2022 समय शाम 7:00 बजे के आसपास से लापता हो गई हमने हमारे आसपास सभी रिश्तेदारीयों में काफी तलाश करने पर भी नहीं मिली हमें शक है कि मेरे गांव का लड़का टिक्कू अपने साथ भगा कर ले जा सकता है इत्यादि रिपोर्ट पर अभियोग पंजिबद्ध किया किया गया ।

घटना के संबंध की गई कार्यवाही:- प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये मन हजारीलाल खटाणा आरपीएस वृताधिकारी वृत खेतडी द्वारा अपहर्त बालिका व मुल्जिमान की तलाश हेतू टीम का गठन किया गया जिसमें श्री सरदारमल उनि थानाधिकारी मेहाड़ा, श्री पतराम सउनि श्री चौखाराम कानि 1002 श्री रोहिताश कानि 467 को शामिल किया गया। गठीत टीम को समय समय पर मिले श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा मिले मार्गदर्शन व निर्देशों के अनुसार गठीत टीम द्वारा अपहर्त बालिका व आरोपियान की तलाश कस्बा मेहाडा जादूवास, शिमला, दलौता, निजामपुर नारनौल, रेवाडी, पलवल व मांजरी खुर्द के विभिन्न रास्तों, ईंट भट्टों, होटलों, बस स्टेण्ड, रेल्वे स्टेशनों के सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज चैक किये गये एवं मुल्जिमान के घर एंव संभावित स्थानों पर दबिश दी गई

इसी दौरान पुलिस का दबाव बढते देख आरोपियान द्वारा अपहर्त बालिका को दिनांक 06.12.22 को तुलाराम चौक महेन्द्रगढ हरियाणा मे मुक्त कर फरार हो गये जिनका पुलिस टीम द्वारा लगातार पिछा कर दिनांक 13.12.22 को नीरपुर हरियाणा से आरोपियान टिकूं व सुमित उर्फ छोट को दस्तयाब करने मे सफतला प्राप्त की जिनको बाद अनुसंधान गिरफतार किया जाकर अनुसंधान जारी है।

मुल्जिमान का नाम पता:- टिंकू पुत्र विनोद कुमार जाति कुम्हार निवासी मांजरी खुर्द व सुमित उर्फ छोट पुत्र कैलाश जाति मेघवाल निवासी माजरी खुर्द थाना नीमराणा जिला निवाडी अलवर।