पतंग उड़ाते उड़ाते युवक गिरा ट्रांसफार्मर पर
झुंझुनूं शहर के वार्ड नं 33 में मुस्लिम स्कूल के पास बड़ा हादसा हो गया पतंग उड़ाते वक्त एक युवक छत से बिजली के ट्रांसफार्मर पर गिर गया इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया, घायल को झुंझुनू के बीडीके अस्पताल ले जाया गया जहां हालत गंभीर होने पर उस उसे जयपुर रैफर कर दिया गया है।
स्थानीय लोगों के अनुसार नोमान (23) पुत्र लियाकत अली सैयद मुस्लिम स्कूल की छत पर पतंग उड़ा रहा था। इस दौरान पतंग उड़ाते उड़ाते वह अचानक नीचे गिर गया और स्कूल की छत के एकदम नीचे स्थित ट्रांसफार्मर उस जा गिरा।
अपने क्षेत्र से जुड़ी हर खबर के लिए व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े। 👇. https://chat.whatsapp.com/FXGoGLo2OTH4TuAKB65Ym7
स्थानीय लोगों ने काफी मशक्कत के बाद उसे ट्रांसफार्मर से नीचे गिराया और गंभीर हालत में बीडीके अस्पताल पहुंचाया।