चलती वैन में अचानक आग लगने से बनी आग का गोला
चिड़ावा में सूरजगढ़ रोड बाइपास तिराहे के पास शुक्रवार को एक वैन में अचानक आग लग गई। जिसके बुझाने की कोशिश में ड्राइवर के हाथ जल गए। सूचना पर पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाया। जानकारी के अनुसार बुडानिया का बास निवासी रघुवीर जांगिड़ कार से चिड़ावा आ रहे थे।
अचानक तिराहे पर गाड़ी बंद हो गई। जिसे स्टार्ट करने के प्रयास किए तो पीछे लगे एलपीजी किट से चिगांरी निकली। जिसके बाद वैन में आग (fire in van) लग गई। पीछे एलपीजी किट से लपटें देखकर चालक ने गाड़ी को रोका और मिट्टी डालकर बुझाने के प्रयास किए। इस दौरान पास के ही होटल के संचालक ने पुलिस को सूचित किया। कुछ देर बाद चिड़ावा नगरपालिका की दमकल भी मौके पर पहुंची। तब तक वैन जलकर राख हो चुकी थी।
अपने क्षेत्र से जुड़ी हर खबर के लिए व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े। 👇. https://chat.whatsapp.com/FXGoGLo2OTH4TuAKB65Ym7
चालक जांगिड़ ने बताया कि कार की रफ्तार धीमी होने के कारण बड़ा हादसा टल गया ।