नाबालिग को फोटो वायरल करने की धमकी देने का आरोपी गिरफ्तार
नाबालिग का फोटो इंस्टाग्राम पर वायरल कर बदनाम करने की दी धमकी, नाबालिग के घर के पास रहकर JCB चलाने का काम करता है आरोपी
नाबालिग के पिता की रिपोर्ट पर पुलिस ने की कार्रवाई, तिजारा थाना इलाके के चौपानगी निवासी आरोपी सलमान को किया गिरफ्तार
घटना विवरण-
दिनांक 22.08.23 को परिवादी ने रिपोर्ट दी कि दिनांक 17.08.2023 को रात्री करीबन पौने बारह बजे मेरी नाबालिग पुत्री गेट के बाहर निकली तो गेट खुलने की आवाज से मेरी पत्नी उठकर मेरी पुत्री से इतनी देर रात्री को उठने का कारण पूछा तो मेरी पुत्री ने रोते हुये बताया कि हमारे पड़ौसी की जेसीबी का पूर्व ड्राईवर सलमान कई दिनों से हमारे घर के मोबाईल पर आप लोगों की अनुपस्थिति में मैसेज एवं फोन करके बात करने के लिये दबाव डालता था तथा मेरे वाट्सअप की प्रोफाईल फोटो सेव कर उसे अश्लील बनाकर वायरल करने की धमकी देता, तथा कहता था कि तेरी फोटो इन्स्टाग्राम पर डाल दूंगा एवं तुझे बदनाम कर दूंगा।
जब मैनें उसे ये सब करने से मना किया तो उसने कहा कि मुझे रात 12 बजे घर के बाहर मिलना, तेरे सामने ही तेरी सारी फोटो व मैसेज डिलीट कर दूंगा, मगर इसके लिये तुझे तेरी माँ के सोने-चांदी के गहने लाकर देने होगें। उक्त सलमान अलग-अलग नम्बरों से मेरे घर पर फोन व मैसेज कर बात करने की धमकी दे रहा है
पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही प्रकरण के दर्ज होने पर गवाहान से अनुसंधान किया गया। प्रकरण हाजा में वांछित आरोपी सलमान पुत्र ईकबाल जाती लीलगर मुसलमान उम्र 20 साल निवासी बडी मस्जिद के पास चौपानगी पुलिस थाना चौपानगी तहसील तिजारा जिला भिवाड़ी को आईटीआई अडूका से डिटेन किया जाकर बाद पूछताछ दिनांक 06.10.2023 को गिरफतार किया गया। आरोपी अलवर, दिल्ली भागने की फिराक में आईटीआई तिराहा पर बस का इंतजार कर रहा था जिसको गठित टीम द्वारा डिटेन किया गया।
आरोपी नाबालिग के पड़ोस में रहकर जेसीबी चलाता था आरोपी ने नाबालिग की फोटो इस्टाग्राम पर वायरल करने की धमकी दी एंव फोटो को डिलिट करवाने के बदले घर से सोने चांदी के गहने मंगवाने का दवाब बना रहा था।