Headlines

नकली सोना गिरोह को पकड़ा: 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार

कोतवाली पुलिस ने नकली सोना गिरोह को पकड़ा

गिरोह के तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार, नकली सोना देकर 9 लाख रुपए की थी ठगी, पुलिस ने तीनों आरोपियों को नवलगढ़ से किया दस्तयाब, फिलहाल कोतवाली पुलिस आरोपियों से कर रही पूछताछ

घटना का विवरण:- दिनांक 06.09.2023 को परिवादी श्री जयनारायण पुत्र सोहनराम जाति जाट उम्र 37 साल निवासी भानीपुरा जिला राजगढ़ ने एक रिपोर्ट इस आशय की दी कि दिनांक 10.08.23 को मै मोती महल के पास काकडीया बेच रहा था तभी दो व्यक्ति मेरे पास आये व मेरे मोबाईल नम्बर लिये व 5 किलो घी लेने की बात कही।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

कुछ दिनो बाद मेरे मोबाईल पर गंगाराम निवासी मोहल्ला सावतसर मदनगंज किशनगंज थाना गांधी नगर जिला अजमेर ने फोन करके बताया कि हम लोग खुदाई का काम करते है खुदाई करते वक्त हमे जमीन से सोना मिला है जो लगभग 1 किलो है जो हम आपको दे देंगे जिसके 10 लाख रूपये लगेगे। इसके बाद दिनांक 31.08.23 को गंगाराम वगैरा ने मुझे रूपये लेकर झुन्झुनू बुलाया।

कर्बला मैदान में ले जाकर मेरे से 9 लाख रूपये लिये व नकली सोना देकर के रवाना हो गये जिसे सुनार से चैक करवाया गया तो सोना नकली होना पाया गया।

पुलिस कार्यवाही – घटना को गम्भीरता से लेते हुये मुझ थानाधिकारी द्वारा थाना हाजा पर टीमें गठित की गई। टीमों द्वारा कस्बा झुन्झुनू में लगे सीसीटीवी कैमरे चैक किये गये दो संदिग्ध व्यक्ति नजर आये। परिवादी द्वारा दिये गये मोबाईल नम्बर के आधार पर आरोपीगणो की कॉल डिटेल निकाली। आरोपीयो द्वारा अपने मोबाईल फोन मे अलग अलग नम्बर की सीम का उपयोग किया जा रहा था।

जिला साईबर सैल की टीम द्वारा तकनिकी का उपयोग कर आरोपीगण की कॉल डिटेल निकवाई गई तो लोकेशन अलग अलग जगह पर आ रही थी। टीम द्वारा पीछा करके आरोपीगण को नवलगढ से दस्तयाब कर जांच हेतु थाना कोतवाली पर लेकर आये। परिवादी द्वारा उक्त लोगो की पहचान की गई। परिवादी द्वारा आरोपीगण के खिलाफ थाना हाजा पर प्रकरण संख्या 516 / 23 धारा 420,406 भादस में दर्ज है। आरोपीगण ने दौराने पूछताछ उक्त घटना करना कबूल किया तथा आरोपीगणो द्वारा अन्य स्थानो पर भी घटना करना कबूल किया है। जिस पर आरोपीगण को गिरफतार किया गया

गिरफतार व्यक्तियों का विवरण:-

1. गंगाराम पुत्र नवाराम जाति बागरी उम्र 42 साल निवासी दूधिया कुंआ के पास मोहल्ला सांवतसर मदनगंज किशनगंग थाना गांधीनगर जिला अजमेर

2. दोलाराम पुत्र रंगाराम जाति बागरी उम्र 46 साल निवासी दानसा थाना रामसीन जिला जालोर

3. रमेश पुत्र राजाराम जाति बागरी उम्र 40 साल निवासी बांजनबाडी थाना आहोर जिला जालोर