Headlines

11 केवी का तार गिरने से बाइक सवार युवक-युवती जिंदा जले

11 केवी का तार गिरने से बाइक सवार युवक-युवती जिंदा जले

सिंघाना (झुंझुनूं)। चित्तौसा से पुहानिया जाने वाले कच्चे रास्ते की सीमा पर शुक्रवार शाम दर्दनाक हादसा हो गया। यहां से गुजर रही 11 केवी विद्युत लाइन का तार टूटकर गिरने से बाइक पर जा रहे युवक-युवती की मौके पर ही मौत हो गई।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

घटना की सूचना पर पुलिस और बिजली विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे।

मामला झुंझुंनूं के सिंघाना थाना क्षेत्र का शुक्रवार शाम का है। पुलिस ने शव खेतड़ी नगर के केसीसी अस्पताल की मॉर्च्यूरी में रखवाया है। शनिवार को परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा।

बुहाना डीएसपी गोपाल सिंह ने बताया- प्रवीण (20) पुत्र देवेंद्र सिंह चितोसा का रहने वाला था। रवीना (20) पुत्री राजेंद्र पुहानियां की रहने वाली थी। रवीना शुक्रवार दोपहर अपनी सहेली पुष्पा से मिलने के लिए चितोसा गांव आई थी। शाम होने पर पुष्पा ने अपने भाई प्रवीण से रवीना को उसके गांव छोड़कर आने के लिए कहा।

प्रवीण शाम करीब 6 बजे बाइक पर रवीना को लेकर पुहानियां के लिए रवाना हुआ। प्रवीण के घर से 4 किलोमीटर दूर कच्चे रास्ते में 11 केवी बिजली सप्लाई का तार टूटा हुआ पड़ा था। इसमें उनकी बाइक उलझने से करंट आ गया। करंट लगने से प्रवीण और रवीना की मौके पर ही मौत हो गई।

खबरें और भी है …

Train News शेखावाटी को एक के बाद एक नई ट्रेन की मिल रही सौगात

आज से रामेश्वरम-अजमेर ट्रेन का सीकर होते हुए फिरोजपुर तक हुआ विस्तार, आज दोपहर 3:00 बजे ट्रेन पहली बार पहुंचेगी सीकर रेलवे स्टेशन सनसेट सुविधानंद सरस्वती हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को करेंगे सीकर से रवाना

Rajasthan News महिलाओं को तोहफा: अब राजस्थान रोडवेज बसों के किराए में मिलेगी 90% छूट

Rajasthan New Districts: राजस्थान में अब होंगे 53 जिले, यहां देखें जिलों की पूरी लिस्ट


तीन नए जिलों की हुई घोषणा