पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष हत्याकाण्ड में रैकी के मामले में एक ओर आरोपी गिरफ्तार

पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राकेश झाझडिया हत्याकाण्ड में रैकी के मामले में आरोपी विक्रम लोटासरा गिरफतार

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

घटना विवरण दिनांक 10.09.2022 को परिवादी श्री महेन्द्रसिंह द्वारा प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करवाई की दिनांक 09. 09:22 को सायं 6 बजे के करीब मेरे पुत्र पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राकेश झाझडिया निवासी भडौन्दा खुर्द थाना बगड की आरोपीगण दिनेश मालसरिया, अरविन्द गब्बर प्रदीप मांगवा, देशबन्धु रवि बलौदा, विश्वबन्धु अजीत बाबा, उमेश बाबल, सोनू इमरान, मन्जीत झाझडिया, रमेश कुमार, कुलदीप व एक अन्य द्वारा काटली नदी रोही भडौन्दा खुर्द जाने वाले ग्रेवल रास्ते पर बोलेरो कैम्परो से टक्कर मारकर राकेश को नीचे उतारकर सरिये पाईप व लाठियों से गम्भीर रूप से मारपीट की जिसको बाद में अस्पताल ले जाया गया जहां पर उसे मृत घोषित कर दिया गया जिस पर प्रकरण दर्ज कर अन्वेषण प्रारम्भ किया गया।

गठित टीमों द्वारा कारवाई प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुये पुलिस थाना बगड़ की अलग-अलग टीमों का गठन किया गया। जिनमें से थानाधिकारी बगढ़ श्रवण कुमार उपनिरीक्षक के नेतृत्व में मुल्जिमानों की तलाश महेन्द्रगढ़, नारनौल, बीकानेर चूरू में की गई दौराने तलाश टीम को सूचना मिली की राकेश हत्याकाण्ड का षडयन्त्रकारी विक्रम लोटासरा महेन्द्रगढ़ में 10-15 दिन से रह रहा हैं तथा शराब ठेकों पर खाली कार्टूनों व बोतल, पव्दों को फेरी के रूप में लेकर अपना समय व्यतीत कर रहा हैं इत्यादि सूचना पर मन थानाधिकारी मय टीम के द्वारा महेन्द्रगढ़ में शराब ठेको के आस पास तलाश की गई मगर आरोपी को पुलिस टीम की भनक लगने पर महेन्द्रगढ़ से अपना ठिकाना बदलकर झुंझुनूं शहर में मदद लेने के लिये आया जिसकी सूचना पुलिस टीम को मिली जिसको न्यू इण्डियन पब्लिक स्कूल हाउसिंग बोर्ड झुझुनूं से दस्तायाब किया गया। आरोपी विक्रम लोटासरा मुख्य आरोपीगणों की योजना के अनुसार लगातार राकेश झाझडिया की दो दिन तक रैकी की थी आरोपीगणों के साथ रहकर राकेश को मारने के लिये घटना 1 से एक दिन पहले फतेहपुर की तरफ भी घात लगाकर खड़े रहे थे लेकिन उस दिन राकेश बच गया तब दूसरे दिन घटना को अन्जाम दिया। घटना के बाद आरोपी लगातार अपनी पहचान छुपाकर फेरी के रूप में कब्बाडी का काम करने लग गया। जिस कारण इतने दिन फरार रहने में कामयाब रहा। गिरफतार आरोपी को पेश माननीय न्यायालय कर पुलिस रिमाण्ड पर लेकर अनुसंधान किया जा रहा हैं।

गिरफतार आरोपी:-

  1. विक्रम लोटासरा पुत्र श्री सावंतराम जाति जाट उम्र 26 साल निवासी हसांसर पुलिस थाना धनूरी जिला झुंझनूं