Accident News तेज रफ्तार रोड़वेज बस ने बाइक सवार तीन लोगों को कुचला
गुढ़ागौड़जी: पोषाणा के पास भीषण सड़क हादसा रोड़वेज ने बाइक सवार 3 लोगों को कुचला
हादसे के बाद काफी लोग मौके पर जुट गए। बाइक को घसीटते हुए बस कच्चे में उतर गई और बाइक सवार पंकज व सुभिता बस के नीचे ही फंस गए। वहां मौजूद लोगों ने बस को खूब धक्का लगाया और और आगे पीछे करने की कोशिश की लेकिन बस नहीं हिली। डेडबॉडी बस के नीचे ही फंसी रहीं।
इसके बाद क्रेन मंगवाकर बस को हटाया गया और शवों को निकाला जा सका।
हादसे में महिला सहित दो लोगों की मौत, स्टेट हाई-वे 37 पर हुआ हादसा, धनोरा निवासी सुभीता को गंभीर हालात में सीकर किया रैफर, गुढ़ागौड़जी पुलिस पहुंची घटनास्थल पर
हादसे में बाइक सवार चाची भतीजे की मौत, एक अन्य घायल, मृतकों की 40 वर्षीय सरोज व 19 वर्षीय पंकज के रुप में हुई पहचान, धमोरा से पोषाणा बाइक पर सवार होकर जा रहे थे