अध्यापक की नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

अध्यापक की नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

कोतवाली ने दिनांक 05.12.2022 को मुलजिम सुमीत कुमार पुत्र नरेन्द्र जाति जाट निवासी भन्दा खुर्द थाना बगड जिला झुन्झुनू को प्रकरण संख्या 66 / 22 धारा 420,406 भादस में गिरफतार किया गया। मुलजिम ने सुमीत ने अपना जुर्म स्वीकार किया है।

घटना का विवरण :- दिनांक 22.01.2022 को परिवादी श्री ओमप्रकाश पुत्र श्री राजेन्द्र सिंह झाझडिया जाति जाट निवासी 1/165 हाउसिंग बोर्ड झुन्झुनू ने रिपोर्ट दी कि श्री सुमीत कुमार पुत्र नरेन्द्र कुमार ने दिनांक 20.12.2021 को मुझे कहा की मै रीट की परिक्षा में पास करवाना व प्रथम ग्रेड अध्यापक की नोकरी लगवाता हूँ मेरी आरपीएसी में अच्छी जानकारी है आपके साला व अपनी दोनो बहनो ने रीट की परिक्षा दी है मै तीनो को रीट परिक्षा में पास करवा दुगा व नौकरी लगवा दुगा आपको First Grade के 10 लाख व रीट परिक्षा के 7 लाख रूपये प्रति व्यक्ति देने होगे । इस पर मैने विश्वास करके 14.50 लाख श्री सुमीत कुमार को नगद व उसके खाते में डालकर दे दिये। उसके बाद सुमीत कुमार ने न तो नौकरी लगवाया व ना ही रूपये वापस लोटाये।

पुलिस कार्यवाही:- दिनांक 05.12.22 को मुलजिम सुमीत कुमार पुत्र नरेन्द्र जाति जाट निवासी भन्दा खुर्द थाना बगड जिला झुन्झुनू के द्वारा 20-30 लोगो को रीट की परिक्षा में पास करवाने व नौकरी लगवाने का झांसा लेकर लाखो रूपये की धोखा धडी कर रूपये हडप लिये है। प्रकरण की गंभीरता से लेते हुये मुलजिम को गिरफतार करने के लिये विशेष टीम गठित किया गया। टीम द्वारा मुलजिम सुमीत कुमार को काफी प्रयास कर दस्तयाब कर बाद अनुसंधान कर गिरफतार किया गया। मुलजिम ने 20-30 व्यक्तियों से First Grade व रीट परिक्षा में पास करवाने व नौकरी लगवाने के नाम पर झांसा देकर रूपये हड़पना स्वीकार किया है

Video News स्कॉर्पियों में लाठी डंडों से तोड़फोड़:कैंपर में सवार होकर आए आरोपियों ने दी जान से मारने की धमकी