मोटरसाईकिल चोरी की वारदात के महज 48 घण्टे के अन्दर आरोपी गिरफ्तार

मोटरसाईकिल चोरी की वारदात के महज 48 घण्टे के अन्दर मुलजीम बब्लूसिंह को गिरफतार कर मोटरसाईकिल को बरामद किया गया

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

घटना विवरण:- दिनांक 5.12.2022 को श्री प्रशान्त अग्रवाल निवासी वार्ड न 36 कस्बा चिडावा ने थाना पर लिखीत रिपोर्ट पेश की कि मेरी मोटरसाईकिल बजाज प्लेटीना न आर जे 18 एस एक्स 5661 को दिनांक 4 व 5.12.2022 की मध्य रात्री को मेरे घर के सामने खड़ी थी जिसको रात्री के समय कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया इत्यादि पर अभियोग संख्या 529 / 2022 धारा 379 भादसं पुलिस थाना चिड़ावा में दर्ज कर तफतीश श्री कैलाशचन्द्र उप० नि० के जिम्में की गई।

पुलिस द्वारा कार्यवाही:- दौराने तफतीश घटनास्थल का निरीक्षण कर परिवादी व गवाहान के ब्यान लेखबद्ध किये गये। थाना हाजा पर वारदात के संबंध में गठीत टीम द्वारा घटनास्थल के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज चैक किये गये। फुटेज में दिखाई दिये संदिग्ध व्यक्ति की पहचान मुलजीम बब्लूसिंह पुत्र स्वo बिसनसिंह जाति राजपुत उम्र 19 साल निवासी रसुलपुर पुलिस थाना खेतडीनगर जिला झुन्झुनू के रूप में की जाकर कस्बा बडाउ से मुलजीम बब्लुसिंह को गिरफतार कर मुलजीम के कब्जा से मोटरसाईकिल बजाज प्लेटीना न आर जे 18 एस एक्स 5661 बरामद की गई है। मुलजीम से चोरी की अन्य वारदातो के संबंध में गहनता से पुछताछ की जा रही है