Sardarshahar By-Election Result LIVE: चूरू जिले की सरदारशहर विधानसभा सीट के लिए चल रही मतगणना के शुरुआती दौर से ही कांग्रेस ने बढ़त बना ली है.
15 राउंड की मतगणना में कांग्रेस प्रत्याशी सबसे आगे रहे और अंत में 26 हजार से अधिक मतों से जीत दर्ज की।
सभी 15 राउंड की मतगणना में बढ़त बनाए रखने वाले कांग्रेस प्रत्याशी अनिल शर्मा के खाते में 90915 वोट आए हैं। अनिल शर्मा ने इस चुनाव में 26852 मतों से जीत दर्ज की है। बीजेपी के अशोक पींचा 64219 मतों के साथ दूसरे स्थान पर रहे हैं। जबकि तीसरे स्थान पर रहे आरएलपी के लालचंद मूंड को 46628 वोट मिले हैं।
इससे पहले 12वें राउंड की काउंटिंग में कांग्रेस प्रत्याशी अनिल शर्मा को 76710 वोट मिल चुके थे। तब बीजेपी के अशोक पींचा 54011 वोट के साथ दूसरे और आरएलपी के लालचंद मूंड 34524 वोट के साा तीसरे नंबर पर थे।
10 राउंड की काउंटिंग तक कांग्रेस प्रत्याशी सबसे आगे बने रहे। कांग्रेस के अनिल शर्मा को 66957 वोट मिले,बीजेपी के अशोक पींचा दूसरे नंबर (45431 वोट) रहे। इससे पहले छठे राउंड की काउंटिंग में कांग्रेस प्रत्याशी ने बढ़त बनाए रखी। अनिल शर्मा को 36746 वोट मिल चुके थे। अशोक पींचा 26215 वोटों और लालचंद मूंड 20716 वोटों के साथ दूसरे और तीसरे स्थान पर थे।