तीन देशी पिस्टल व 3 जिंदा कारतूस जब्त, 3 गिरफ्तार

अवैध हथियारों के खिलाफ पुलिस थाना बगड़ की कार्यवाही

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

तीन देशी पिस्टल व 3 जिंदा कारतूस जब्त, 3 गिरफ्तार

बगड़ | बगड़ थाना पुलिस ने अलग- अलग मामलों में तीन युवकों को गिरफ्तार कर उनके पास से तीन देशी पिस्टल व तीन जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। डीएसपी रोहिताश देवेंदा ने बताया कि बुधवार शाम को मुखबिर से सूचना मिली कि एक बोलेरो में आ रहे दो युवकों के पास हथियार हैं।

तो दोनों के पास एक-एक देशी पिस्टल व तीन जिन्दा कारतूस मिले जिनको जप्त किये जाकर अभियोग दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा हैं।

घटना विवरण नम्बर 02 दिनांक 07.12.2022 को मन थानाधिकारी श्रवण कुमार मय जाप्ता के प्राईवेट वाहन के गस्त
कर रहा था दौराने गस्त मुखबीर खास की ईतला मिली कि एक मोटरसाईकिल नम्बर आरजे 18 एसजे 2339 झुन्झुनू की तरफ से आ रही है जिसके चालक के पास अवैध हथियार है जिसको नाकाबंदी करके रोककर चैक किया तो उसके पास एक देशी पिस्टल व एक अतिरिक्त खाली मैगजीन मिले जिनको जप्त कर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान जारी हैं।

गिरफतार आरोपी:-

1. ईश्वर पुत्र श्री रणवीरसिंह जाति जाट उम्र 26 साल निवासी खिचड़ों की ढाणी तन बाजला पुलिस थाना धनूरी जिला झुंझनू । 2. सुनिल कुमार उर्फ टॉनी पुत्र श्री बनवारीलाल जाति जाट उम्र 24 साल निवासी समसपुर पुलिस थाना सदर झुझुनूं जिला झुझुनू। 3. अरविन्द कुमार पुत्र श्री बृजमोहन जाति नायक उम्र 24 साल निवासी निराधनू पुलिस थाना बिसाउ जिला झुंझुनूं।