The Burning Car चलती कार में लगी भीषण आग, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान

चलती कार में लगी भीषण आग, समय रहते टला बड़ा हादसा Fire in Car

चिड़ावा के पास चनाना इलाके में गोवला गांव में काटली नदी इलाके में गुरुवार देर रात हादसा हो गया। एक गड्ढे के कारण चलती गाड़ी में आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि कार कुछ समय में ही चलकर राख हो गई। जानकारी के अनुसार क्यामसर निवासी गंगाराम गुरुवार देर रात को गांव क्यामसर से गाड़ी में सवार होकर जयपुर जा रहा था। गाड़ी जैसे ही काटली नदी के पास पहुंची तो अचानक कार गहरे गड्डे पर जोरदार उछली और यहां घृषण होने से गाड़ी ने आग पकड़ ली।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

आग देख गंगाराम गाड़ी से बाहर कूद पड़ा और अपनी जान बचाई। इसके बाद चनाना पुलिस को सूचना दी। जब तक पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची, कार जलकर राख हो चुकी थी