पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राकेश झाझड़िया हत्याकाण्ड का आराेपी कुलदीप गिरफ्तार
श्री मृदुल कच्छावा पुलिस अधीक्षक जिला झुन्झुनू ने बताया कि राकेश झाझड़िया हत्याकाण्ड को ट्रेस आउट करने के लिए अति. पुलिस अधीक्षक डाॅ तेजपाल सिंह व श्री रोहिताश लाल देवेन्दा वृताधिकारी झुन्झुनू ग्रामीण के सुपरवीजन टीम गठित की गई।
गठित टीम द्वारा कायर्वाही करते हुये अभियोग संख्या 204/2022 धारा 147,148,149,302 भादसं थाना बगड़ में वांछित आरोपी कुलदीप पुत्र श्री समुन्द्र मील जाति जाट उम्र 20 निवासी हासंलसर थाना गुढ़ा जिला झुन्झुनू को दिनांक 12.09.2022 को देर शाम गिरफ्तार किया गया
घटना विवरणः- दिनांक 10.09.2022 को परिवादी श्री महेन्द्र सिंह ने रिपोर्ट दी की दिनांक 09.09.22 को सायं 8 बजे के करीब मेरे पुत्र पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राकेश झाझड़िया निवासी भडौन्दा खुर्द थाना बगड़ की आरोपीगण दिनेश मालसरिया, अरविन्द गब्बर, प्रदीप मांगवा, देशबन्धु, रवि बलौदा, विष्वबन्धु, अजीत बाबा, उमेश, सोनू, इमरान, मन्जीत झाझडिया, रमेश कुमार, कुलदीप व एक अन्य द्वारा काटली नदी रोही भडौन्दा खुर्द जाने वाले ग्रेवल रास्ते पर बोलेरो कैम्परो से टक्कर मारकर राकेश को नीचे उतारकर सरिये पाईप व लाठियों से गम्भीर रूप से मारपीट की। जिसको बाद
में अस्पताल ले जाया गया जहां पर उसे मृत घोषित कर दिया गया। आदि पर प्रकरण संख्या 204/2022 धारा 147,148,149,302 भादस थाना बगड. पर दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।
गठित टीम द्वारा की गई कारवाई का विवरणः- प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुये टीमों का गठन किया गया।
थानाधिकारी बगड श्री श्रवण कुमार उपनिरीक्षक के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा मुल्जिमानों की तलाश जयपुर, नीमराना,मानेसर, दिल्ली, रेवाडी में की गई। दौराने तलाश टीम द्वारा उच्चाधिकारीयों के सुपरविजन में आरोपी कुलदीप पुत्र श्री
समुन्द्र मील जाति जाट उम्र 20 साल निवासी हासंलसर थाना गुढा को दस्तायाब किया गया। मुल्जिम से घटना के बारे में तथा अन्य आरोपीयों के बारे में पूछताछ की जा रही हैं। अन्य मुल्जिमानों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।