झुंझुनूं में प्लास्टिक जब्ती का बड़ा अभियान, डेढ़ से दो टन प्लास्टिक जब्त
झुंझुनूं शहर के राणी सती के पास प्लास्टिक जब्ती का बड़ा अभियान चलाया गया। बड़ी मात्रा में प्लास्टिक जब्त की गई है। जानकारी के अनुसार मुखविर की सूचना पर पांच बजे के करीब टीम ने छापेमार कार्यवाही की। यहां दो घरो में बड़ी संख्या में प्लास्टिक का स्टॉक किया हुआ था। टीम ने करीब डेढ़ से दो टन प्लास्टिक जब्त की है। कार्यवाही राजस्व की टीम, प्रदूषण कंट्रोल, नगर परिषद झुंझुनूं एवं पुलिस के संयुक्त तत्वावधान में की गई। आपको बता दे कि राज्य सरकार ने प्लास्टिक पर बैन लगा रखा है तथा इसके बावजूद भी यहां दो घरो में भारी मात्रा में प्लास्टिक का स्टॉक रखने की सूचना मुखविर से मिलने के बाद ये कार्यवाही की गई। कार्यवाही के बाद हड़कंप मच गया।
स्टेट जीएसटी टीम की बड़ी कार्यवाही
झुंझुनूं में स्टेट जीएसटी टीम ने बड़ी कार्यवाही की है। स्टेट जीएसटी की टीम झुंझुनूं में छापेमार कार्यवाही की। हालांकि मीडिया को किसी भी प्रकार की सूचना साझा नहीं की गई है। जैसे ही जीएसटी की टीम छापेमार कार्यवाही के लिये पहुंची वैसे हड़कंप मच गया। कार्यवाही सूचना मिलने के बाद दिनभर कार्यवाही की चर्चा का बाजार गर्म रहा। आपको बता दे कि शुरूआती जानकारी के अनुसार हरियाणा से लाकर तंबाकू बेचने पर ये कार्यवाही होना बताया जा रहा है। इससे स्टेट टैक्स चोरी का मामला बनता है। हालांकि अभी तक टीम ने इस बारे में कुछ भी खुलासा नहीं किया है। झुंझुनूं शहर में करीब 5 जगहो पर ये छापेमार कार्यवाही की गई है।