नाबालिग के अपहरण का आरोपी गिरफ्तार, अपहर्ता नाबालिग दस्तयाब

अपहर्ता नाबालिग को 20 घण्टे की अवधि में किया दस्तयाब, नाबालिक का अपहरण कर बलात्कार के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

नाबालिग 28 अक्टूबर को सुबह 10 बजे दवाई लाने का नाम लेकर गुढ़ा गई थी। उसके बाद वह घर वापस नहीं लौटी थी। इस संबंध में नाबालिग के परिजन की ओर से सदर थाना में रिपोर्ट दी गई थी।

अपहर्ता व मुल्जिमान की तलाश हेतु टीमों का गठन किया जाकर टीमों द्वारा प्रकरण में अपहर्ता बालिका की तलाश झुन्झुनूं, सीकर में की गई। संदिग्ध व्यक्तियो से पूछताछ की गई सूचनाएं एकत्रित कर आसूचना संकलन कर संभावित स्थलों पर टीमों द्वारा दबिश दी जाकर 20 घण्टे में सकराय जिला सीकर से अपहर्ता नाबालिग को दिनांक 30.10.2022 को दस्तयाब किया गया

अपहर्ता व मुल्जिमान की तलाश हेतु टीमों का गठन किया जाकर दिनांक 30.10.2022 को नाबालिग अपहर्ता को दस्तयाब किया गया। व मुल्जिम की तलाश हेतु गठित टीमों द्वारा संदिग्ध व्यक्तियो से पूछताछ की गई, सूचनाएं एकत्रित कर, आसूचना संकलन कर संभावित स्थानों पर टीमों द्वारा दबिश दी जाकर वांछित मुल्जिम रणजीत पुत्र श्री राजेन्द्र प्रसाद जाति मेघवाल उम्र 25 साल निवासी कोट पुलिस थाना उदयपुरवाटी को कोट जिला सीकर से दिनांक 31.10.22 को दस्तयाब कर बाद कर अनुसंधान मन थानाधिकारी द्वारा गिरफ्तार किया गया है।