शेखावाटी में पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन:हिसार-मुंबई दुरंतो का पूरा रूट अब इलेक्ट्रिक, सीकर, झुंझुनूं में ट्रेन का स्वागत
दुरंतो एक्सप्रेस का संचालन मुंबई से जयपुर,सीकर, झुंझुनू होते हुए लोहारू राजगढ़ से हिसार तक किया जा रहा है।
Train News ट्रेन पहली बार सोमवार को इलेक्ट्रिक लाइन पर मुंबई से रवाना होकर शाम 3:45 बजे सीकर पहुंची
सीकर न्यूज : सीकर जंक्शन को मुंबई- हिसार दुरंतो एक्सप्रेस के रूप में पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन मिली। जिसका स्वागत करने पूर्व विधायक रतन जलधारी व किसान नेता दिनेश जाखड़ सहित शहर के दर्जनों लोग पहुंचे।
जहां ट्रेन के साथ चालक को भी माला पहनाकर उसका स्वागत किया गया। करीब 15 मिनट के स्वागत समारोह के बाद ट्रेन पौने चार बजे हरी झंडी दिखाकर हिसार के लिए रवाना की गई। इस दौरान पूर्व विधायक रतन जलधारी ने बताया कि मुंबई सेंट्रल से हिसार तक चलने वाली दुरंतो ट्रेन का संचालन सीकर से सप्ताह में दो दिन होगा। सोमवार व गुरुवार ये ट्रेन सीकर जंक्शन से मुंबई जाएगी।
शेखावाटी की फर्स्ट इलेक्ट्रिक इंजन की ट्रेन के शुभारंभ पर रेलमंत्री का जताया आभार, ट्रेन के लोको पायलट्स और स्टेशन अधीक्षक का किया स्वागत-सम्मान
झुंझुनूं, शेखावाटी अंचल की फर्स्ट इलेक्ट्रिक ट्रेन मुंबई सेंट्रल-हिसार-मुंबई सेंट्रल दुरंतो सुपरफास्ट एक्सप्रेस के मंगलवार दोपहर 1: 42 बजे झुंझुनू स्टेशन पहुंचने पर शेखावाटी रेल विकास संघर्ष समिति के अध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल के नेतृत्व में समिति के प्रतिनिधि मंडल ने रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार व्यक्त किया और ट्रेन चालक और स्टेशन अधीक्षक सुरेंद्र कुमार शर्मा का माल्यार्पण करके और मिठाई भेंट करके स्वागत एवं सम्मान किया।
यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे ने मुंबई से हिसार तक चलने वाली दुरंतो में डिब्बों की अस्थाई तौर पर बढ़ोतरी की है। उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाड़ी संख्या 12239/12240, मुंबई सेंट्रल हिसार-मुम्बई सेट्रल दुरंतो रेलसेवा में मुंबई सेंट्रल से 1 नवंबर से 29 नवंबर तक तथा हिसार से 3 नवंबर से 1 दिसंबर तक 1 सैकंड एसी व 1 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की गई है।