अपहरण, बलात्कार, पोक्सो एक्ट का सहमुल्जिम गिरफ्तार
घटना का संक्षिप्त विवरण:- दिनांक 05.08.2022 को परिवादी ने रिपोर्ट दी कि दिनांक 04.08.2022 को रात्रि 1:25 बजे के लगभग कुता भौकने की आवाज सुनाई दी मैने उठकर देखा तो मेरी पुत्री घर पर नही थी जिसको मैंने काफी तलाश किया परन्तु नहीं मिली
पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही- घटना की गंभीरता को देखते हुए प्रकरण पंजीबद्ध कर प्रकरण हाजा
अपहरता व मुल्जिमान की तलाश हेतु टीमों का गठन किया जाकर टीमों द्वारा प्रकरण में अपहरता बालिका को पूर्व में दिनांक 24.09.2022 को दस्तयाब किया गया था एवं वांछित मुल्जिम की तलाश हेतु गठित टीम द्वारा हरियाणा में रहकर मुल्जिम की तलाश की गई तथा सूचनाएं एकत्रित कर टीम द्वारा अथक प्रयास कर पूर्व में दिनांक 25.09.2022 को मुल्जिम सुरेश कुमार पुत्र श्री दरिया सिंह जाति मेघवाल उम्र 21 साल निवासी स्यालू कलां थाना सूरजगढ़ जिला झुन्झुनू को भिवानी हरियाणा से गिरफतार किया गया था।
प्रकरण में मुलजिम सुरेश का अपराध में सहयोग करने वाले उसके दोस्त सह आरोपी सचिन पुत्र दारासिंह जाति जाट उम्र 19 वर्ष निवासी घरडु पुलिस थाना सूरजगढ़ की गिरफतारी हेतु मन थानाधिकारी द्वारा विभीन्न टीमो का गठन कर विभीन्न विभीन्न स्थानो पर रवाना किया गया। जिसमें एक टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की जाकर सूचनाएं एकत्रित कर आसूचना संकलन कर संभावित स्थलों पर टीमों द्वारा दबिश दी जाकर मुलजिम सचिन पुत्र दारासिंह जाति जाट उम्र 19 वर्ष निवासी घरडु पुलिस थाना सूरजगढ़ को ग्राम घरडु थाना सुरजगढ़ से दस्तयाब कर बाद अनुसंधान गिरफतार किया गया है।