Crime News नाबालिक लड़की के अपहरण का आरोपी गिरफ्तार Jhunjhunu News

Jhunjhunu News नाबालिक लड़की का अपहरण करने वाला आरोपी राकेश कुमार को किया गिरफ्तार

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

गुढ़ागौड़जी पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार, 19 जनवरी को कॉलेज जा रही नाबालिग का बीच रास्ते किया था अपहरण, थानाधिकारी राम मनोहर के नेतृत्व में गठित टीम ने की कार्रवाई


घटना का संक्षिप्त विवरण:- दिनांक 20.01.2024 को परिवादी ने उपस्थित थाना होकर एक रिपोर्ट पेश की कि दिनांक 19.01.2024 को करीब सुबह 8:30 बजे मेरी पुत्री उम्र 16 वर्ष, लम्बाई 5 फुट घर से कॉलेज जाने की कहकर गई थी लेकिन अभी तक वापिस नहीं आई है तथा हमने हमारे स्तर पर आस पड़ोस व सभी रिश्तेदारों व जान पहचान के लोगो के पास पूछताछ व खोजबीन की लेकिन मेरी पुत्री का कुछ पता नही चल पाया है

तथा उसके पश्चात् दिनांक 20.01.2024 को सुबह करीब 9 बजे हमारे घर के फोन पर राकेश पुत्र दिलीप जाति जाट निवासी श्योपुरा चिड़ावा ने मो. न. 9079673313 से फोन करके गाली गलोच कर रहा है और पुत्री को अपने पास जबरदस्ती बंध बना रखा है और उसका विडियो बना लेने की धमकी दे रहा है और मेरी पुत्री से जबरदस्ती शादी करूँगा तथा श्रीमानजी उक्त राकेश मेरी पुत्री को बहला फुसला व जबरदस्ती अपने साथ अपहरण करके ले गया है।

पुलिस कार्यवाहीः  आरोपी राकेश कुमार को आसूचना व तकनीकी संसाधनो के माध्यम से आरोपी की तलाश कर गठित टीम द्वारा आरोपी राकेश कुमार पुत्र दलीप जाति जाट उम्र 23 साल निवासी वार्ड न. 04 पुरानी बस्ती चिड़ावा हाल श्योपुरा थाना चिड़ावा को श्योपुरा से दिनांक 18.06.2024 को गिरफ्तार किया गया है