विवाहिता से बलात्कार के मामले में आरोपी को किया गिरफ्तार

बलात्कार का मुख्य आरोपी रविकान्त सैनी गिरफ्तार

मुकुन्दगढ में 22.02.23 की करीब 10.30 बजे सुबह की बात है प्रार्थीयां के सास ससुर खेत में गये हुए थे तो पीछे से मौका देखकर रवि कान्त सैनी पुत्र राजकुमार सैनी जाति सैनी निवासी वार्ड न. 25 निवासी मुकुन्दगढ जिला झुंझुनूं ने प्रार्थीया के घर में जबरदस्ती घुसकर बलात्कार किया, मना किया तो प्रार्थीयां के पति तथा बच्चों को जान से मारने की धमकी दी और डरा धमकाकर करीब 7 माह से जबरदस्ती प्रार्थीयां की सहमती के बिना जबरदस्ती बलात्कार कर रहा है, जाते समय 80 हजार रूपये ले गया। प्रार्थीयां ने अपने पति व परिजनो को आपबीती बताई प्रार्थीयां को तथा पति एवं बच्चों को जान से मारने की धमकी देकर प्रार्थीयां का देह शोषण करके जबरदस्ती प्रार्थीयां का बलात्कार कर रहा है पुलिस थाना मुकुंदगढ़ में दर्ज रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

प्रकरण में बाद गहन अनुसंधान और उपलब्ध मजबुत साक्ष्यों के आधार पर दिनांक 02.03. 2023 को बलात्कार के मुख्य आरोपी को बाद पुछताछ कर जुर्म स्वीकारोक्ति पर रविकान्त सैनी को गिरफतार किया गया है।