
बावरिया गैंग को पकड़ते समय गोली लगने वाले कांस्टेबल जितेंद्र से मिले एम डी चोपदार, बहादुरी पर माला पहनाई
झुंझुनूं राजस्थान मदरसा बोर्ड चैयरमेन एम डी चोपदार अपने पिता डाॅ. सलाऊदीन चोपदार की जयंती पर बीडीके अस्पताल में फलों के पैकेट का वितरण करने पहुंचे थे, इस दौरान बावरिया गैंग को पकड़ते समय अपनी बहादुरी का लौहा मनवाने वाले कांस्टेबल जितेंद्र से ट्राॅमा वार्ड में मिलने पहुंचे, जहां उन्होंने जितेंद्र का माला पहनाकर बहादुरी की दाद दी। उल्लेखनीय हैं, कि बावरियां गैंग को पकड़ते समय जितेंद्र ने उनका मुकाबला किया, गैंग के अर्जुन ने दो फायर किये जिसमें से एक गोली जितेंद्र के लगी थी। चोपदार ने परिजनों से कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिलकर इनकी बहादुरी के लिए इनको राज्य स्तर पर सम्मान देने के प्रयास किये जाएंगे।