हरियाणा में कार्रवाई हुई तो झुंझुनूं में हरकत, डीएफओ ने ली बैठक

हरियाणा के लोहारू के पास सिंघानी गांव में राजस्थान की हरी लकड़ियों से भरी 40 गाड़ियां पकड़े जाने के बाद से खासकर झुंझुनूं जिले के अधिकारियों पर सवाल उठने लगे हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

इसी बात को लेकर जिला वन अधिकारी आरके हुड्डा एक्शन में आ गए हैं. हुड्डा खेतड़ी के एक दिवसीय दौरे पर रहे. जहां पर उन्होंने जसरापुर, चिरानी, पपुरना, खरखड़ा सहित कई गांव का दौरा किया. रात्रि में कार्रवाई करते हुए एक अवैध खनन करती हुई. जेसीबी को नालपुर से जब्त किया गया है.

वहीं, खेतड़ी वन विभाग (Forest Department) के कार्यालय में रेंजर विजयकुमार फगेड़िया और विभाग के कर्मचारियों की बैठक लेकर हरि लकड़ियों की अवैध कटाई को लेकर ताबड़तोड़ कार्यवाही करने के दिशा निर्देश दिए. इस दौरान आर के हुड्डा ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि जिले में पिछले 3 वर्षों में अब तक हरि लकड़ियों की अवैध कटाई के मामले में 221 प्रकरण दर्ज करवाए हैं. वहीं, 23 प्रकरण न्यायालय में चल रहे हैं.

डीएफओ हुड्डा (DFO RK Hooda) ने बताया कि राजस्थान वन अधिनियम के तहत हरी लकड़ी का परिवहन पाए जाने पर पुलिस विभाग को राजस्थान वन अधिनियम 1953 के तहत कार्रवाई करने का अधिकार होता है. इसलिए पुलिस को भी वन विभाग के साथ मिलकर कार्रवाई करनी चाहिए जिससे अवैध हरी लकड़ियों के कारोबार पर अंकुश लग सके.