पुलिस थाना गुढागौड़जी व जिला स्पेशल टीम की संयुक्त कार्यवाही : कैफे मे कार्यवाही करते हुये 10 युवकों को किया गिरफ्तार
झुंझुनू, झुंझुनू जिले के गुढ़ा गौड़जी में आज पुलिस थाना गुढ़ा गौड़जी एवं जिला जिला स्पेशल टीम ने कैफे पर संयुक्त कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने कैफे पर कार्रवाई करते हुए 10 युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को कैफ़े में सदिग्ध गतिविधियों को लेकर सूचना मिल रही थी जिसके चलते इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया।
थानाधिकारी राम मनोहर के नेतृत्व में पुलिस थाना टीम एवं जिला स्पेशल टीम ने जाब्ते के साथ कैफे को चेक किया
चैकिंग के दौरान संदिग्ध पाये जाने पर 1. विजय कुमार 2. हिमांशु पुत्र श्री धर्मवीर 3. संदीप पुत्र श्री राजेश 4. योगेश पुत्र विधाधर 5. सत्यवीर सिंह पुत्र शिशराम 6. अशोक कुमार पुत्र श्री रामचन्द्र 7. अजय कुमार पुत्र मोहनलाल 8. कानाराम यादव पुत्र रामकुमार 9. कर्मवीर पुत्र ओमप्रकाश 10. सचिन पुत्र पृथ्वीराम को गिरफ्तार किया गया है।