झुंझुनूं जिले का एक और लाडला हुआ वीरगति को प्राप्त
सूरजगढ़: स्यालु कलां का नंदूसिंह शेखावत शहीद, लेह लद्दाख के गोला बारूद डिपो में थे तैनात, ड्यूटी के दौरान बम फटने से हुए थे घायल
जवान के शहीद होने की सूचना के बाद नंदू के घर मे कोहराम मच गया है। बता दें कि नंदू सिंह आर्मी की आयुध डिपो में ट्रेडमैन पद पर तैनात थे। नंदू सिंह मार्च 2023 में सेना में भर्ती हुए थे। जानकारी के अनुसार, आयुद्ध डिपो में एक जबरदस्त विस्फोट हुआ।
इस विस्फोट की चपेट में आने से नंदू सिंह घायल हुए जिसके बाद उनका चंडीगढ़ के आर्मी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई
बता दें कि जवान नंदू सिंह का मंगलवार को पूरे सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा. वह एबीवीपी के कार्यकर्ता थे और सूरजगढ़ कॉलेज के छात्रसंघ अध्यक्ष भी रह चुके हैं. नंदूसिंह ने 30 मार्च 2023 को ही इस पद पर नियुक्ति प्राप्त की थी. नंदूसिंह अविवाहित थे.