ज्वैलर्स से लूट की वारदात का मामला आया सामने
उदयपुरवाटी : करीब 4 बदमाशों ने ज्वैलर्स का अपहरण कर नगदी आभूषण लूटे, पीड़ित से बदमाशों ने 7 लाख की नगदी 8 किलो चांदी 200 ग्राम सोना लूटा, आधे घंटे बाद बदमाश पीड़ित को ताल झेलवा में छोड़ गए

पीड़ित संतोष सोनी की उदयपुरवाटी क्षेत्र के दीपपुरा में है ज्वैलरी की दुकान, सूचना पर उदयपुरवाटी, गुढागौड़जी सहित जिलेभर में हुई नाकाबंदी
👉 Video News देखें 👈
पीड़ित संतोष सोनी ने बताया कि उसकी दीपपुरा में ज्वैलर की दुकान है। वह 13 मई की रात को दुकान बंद करने के बाद बाइक से गांव ककराना लौट रहा था।
रास्ते में एक बोलोरो उसकी बाइक के पीछे से टक्कर मार दी। इसमें से चार लोग उतरे। इन लोगों ने उसे रोक लिया और कनपटी पर हथियार लगाकर कार में पटक लिया जिसके बाद उससे लूट की वारदात को अंजाम दिया।