Latest Jhunjhunu News in Hindi – झुंझुनूं न्यूज : फार्म हाउस पर फंदे से लटका मिला महिला का शव

पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा के फार्म हाउस पर फंदे से लटका मिला महिला का शव

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

झुंझुनूं: गुड़ा गांव में स्थित फार्म हाउस मे नीम के पेड़ से लटका मिला शव


प्रथमदृष्या मे फार्म हाउस के नौकर परमेश्वर की पत्नी रिंकी ने की आत्महत्या,
पिछले तीन साल से नौकरी कर रहे थे पति-पत्नी


मृतका उत्तर प्रदेश के बलिया निवासी महिला मंद बुद्धि की बताई जा रही है,
सुचना पर उदयपुरवाटी पुलिस पहुंची मौके पर शव को नीचे उतरवाया, हत्या या फिर आत्महत्या पुलिस जुटी जांच मे

थाना प्रभारी गोपाल लाल जांगिड़ के मुताबिक सूचना मिलने पर गुड़ा स्थित लिबर्टी फार्म हाऊस में गए तो वहां महिला रिंकी यादव अपनी ही चुन्नी के फंदे से पेड़ पर लटकी हुई थी। मृतका के पति पन्मेश्वरी ने बताया कि वे होली के बाद गुढ़ा के फार्म हाउस पर काम करने आए थे। यहां गायों और घोड़ी को दाना-पानी देने व दूध निकालने का काम करते थे।