HCL Lift Collapse खेतड़ी में हिन्दुस्तान कॉपर की खदान में बड़ा हादसा, लिफ्ट की चेन टूटी : खदान हादसे में रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म Hindustan Copper limited

खेतड़ी में हिन्दुस्तान कॉपर की खदान में बड़ा हादसा, लिफ्ट की चेन टूटी : खदान हादसे में रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now


Kolihan Mine Accident: राजस्थान के नीमकाथाना जिले में स्थित हिन्दुस्तान कॉपर लिमिटेड की खदान में मंगलवार रात बड़ा हादसा हो गया था. कोलिहान माइन्स में लिफ्ट की चेन टूट गई . जिससे खदान में 14 लोगों फस गए थे

घटना की सूचना मिलने पर खेतड़ी विधायक इंजीनियर धर्मपाल भी हरियाणा में चुनाव प्रचार छोड़कर कॉपर पहुंच गए . बताया गया कि माइंस में कल से निरीक्षण का काम चल रहा था. आज शाम को केसीसी चीफ समेत विजिलेंस की टीम माइंस में नीचे उतरी थी. रात 8:10 बजे माइंस से निकलते समय लिफ्ट की चेन टूट गई. जिसके बाद करीब 14 लोग खदान में फंस गए .

कैसे हुआ हादसा

पुलिस के अनुसार यह घटना उस समय हुई जब सतर्कता टीम और हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड के वरिष्ठ अधिकारी कोलिहान खदान से ऊपर आने वाले थे. उसी दौरान कर्मियों को खदान से ऊपर लाने के लिये उपयोग में आने वाली लिफ्ट की छत टूटने के कारण लगभग 14 लोग कई सौ मीटर की गहराई में फंस गए.

लिफ्ट से खदान में उतरे थे अधिकारी

बताया जा रहा है कि कोलकाता से आई विजिलेंस टीम के अधिकारी और कॉपर माइन्स के अधिकारी कोलिहान खदान की जांच करने के लिए लिफ्ट के जरिए खदान में उतर रहे थे. उस दौरान लिफ्ट से जुड़ी लोहे की चेन टूट गई और लिफ्ट 577 मीटर गहरी खदान में जा गिरी. अभी तक यह साफ नहीं हो सका है कि लिफ्ट की चेन कितनी ऊंचाई से टूटी है.

विजिलेंस की टीम के दौरे के बीच बड़ा हादसा

बता दें कि खेतड़ी में 1967 में हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की स्थापना हुई थी. मशीनों के पुरानी होने की बात सामने आ रही है. विजलेंस टीम के आने पर इस तरह की घटना होना मेंटनेश पर बड़ा सवाल खड़ा होने लगा है. हादसे में फंसे लोगों के परिजनों के लिए अभी तक कोई इमरजेंसी नम्बर नहीं जारी किया गया है. हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड का मुख्य कार्यालय कोलकाता में है.

करीब 15 घंटे से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रहा

खेतड़ीः हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड खदान हादसे में रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म

चौथे चरण में लिफ्ट टूटने से खदान में फंसे शेष 4 लोगों को भी निकाला बाहर, इससे पहले 3 चरणों में SDRF ने खदान से 10 लोगों को निकाला बाहर, सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद लाया गया जयपुर, वहीं खदान हादसे में एक व्यक्ति की मौत की सूचना, हादसे में 2 लोगों के गंभीर घायल होने की भी मिल रही खबर