पुलिस को मिली बड़ी सफलता : लूट की वारदात को अंजाम देने वाले तीन लोगों को किया गिरफ्तार
सीकर : फतेहपुर रोड पर हुई 26 लाख की लूट का किया पर्दाफाश, कोतवाली पुलिस व डीएसटी टीम सीकर ने 3 घंटे के भीतर आरोपियों को किया गिरफ्तार, वारदात में काम में ली गई 120 गाड़ी में लूटी गई 25 लख रुपए की राशि भी की बरामद, FIR देने वाले संजय खीचड़ भी षडयंत्र में शामिल होना पाया जाने पर किया गिरफ्तार
मंगलवार दोपहर करीब तीन बजे फतेहपुर रोड पर लूट हो जाने की रिपोर्ट संजय ने दर्ज करवाई थी कि वह बाइक पर बैग में 26 लाख रुपए लेकर जा रहा था कि रास्ते में कार में आए दो बदमाश रुपए से भरा बैग छीन ले गए। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लूट करने वाले दोनों बदमाशों को पकड़ लिया था। पूछताछ की गई तो दोनों ने बताया कि लूट की ये योजना संजय और सुरेंद्र ने मिलकर रची। इसके बाद इन्होंने लूट में संदीप को भी शामिल कर लिया
सीकर आईजी सत्येंद्र सिंह व सीकर एसपी भवन भूषण यादव के निर्देशानुसार कार्रवाई को दिया अंजाम, कोतवाली पुलिस थाने के अधिकारी श्री लक्ष्मण राम की रही विशेष भूमिका, सात लोगों की टीम का गठन कर कार्रवाई को दिया अंजाम, कोतवाली थाना अधिकारी विक्रांत शर्मा ने किया वारदात का खुलासा