झुन्झुनूं में गणगौर सवारी व भगवा रैली के दौरान कानून व्यवस्था व यातायात व्यवस्था ड्यूटी की गई ।

ड्यूटी के दौरान यातायात शाखा के अधिकारियों/कर्मचारियों के द्वारा गाटर लगे वाहनाें, काली फिल्म लगे वाहनाें व अन्य एम.वी.एक्ट का उल्लघंन करने वाले कुल 78 वाहन चालकाे के खिलाफ चालान बनाए गए व 02 वाहनाें काे कागजात के अभाव में जप्त किया गया 01 वाहन चालक के खिलाफ शराब पीकर वाहन चलाने पर धारा 185 एम.वी.एक्ट( MV ACT ) में कार्यवाही की गई व कुल 20200 रुपये का जुर्माना वसुल किया गया ।
वाहन चालकाें काे यातायात नियमाें की जानकारी दी गई। वाहन चालकाे काे हिदायत की गई कि यातायात नियमाें का पालन करें व तेज गति से वाहन नही चलावें, वाहनाें के कागजात दुरस्त हालत में व अपने साथ रखें। दुपहिया वाहन चालकाें काे हेलमेट लगाने और चौपहिया वाहन चालकाें काे सीट बैल्ट लगाने की हिदायत की गई व वाहन चालकाे काे हिदायत की गई कि शराब पीकर वाहन नही चलावे व यातायात नियमाें की पुर्ण तया पालना करने के लिए समझाईष की गई ।