Jhunjhunu Police : MV ACT के तहत वाहनों पर कार्रवाई

झुन्झुनू, 03 मई, श्री प्रदीप मोहन शर्मा आई.पी.एस. पुलिस अधीक्षक झुन्झुनू के निर्देशन में डॉ0 तेजपाल सिंह आर.पी.एस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झुन्झुनूं श्री शंकरलाल छाबा आर.पी.एस वृताधिकारी वृत झुन्झुनू शहर के सुपरविजन में धर्मेन्द्र कुमार प्रभारी यातायात शाखा झुन्झुनू मय यातायात शाखा के जाप्ते के कस्बा झुन्झुनू में MV ACT में अभियान चलाया गया

अभियान के दौरान वाहनों की चैकिंग की गई चैकिंग के दौरान एम.वी.एक्ट का उल्लंघन करने वाले वाहन चालको के खिलाफ कार्यवाही करते हुए बिना हेलमेट के 01, बिना नम्बरी वाहनाें के 08, मालवाहन में सवारी ले जाने वाले 09, काली फिल्म लगे वाहनाें 01 के खिलाफ कार्यवाही करते हुए कुल 56 वाहनों के चालान बनाए गए व 01 वाहन को कागजात के अभाव में 207 एम.वी.एक्ट में जप्त किया गया व कुल 16100 रुपये का जुर्माना किया गया।

ड्यूटी के दौरान पंचदेव मंदिर पर पशुओ के चारे
से भरी हुई ट्रेक्टर-ट्रोली के बिजली की लाईन काे छुने पर आग लगने पर मौके पर पहुॅंच कर ट्रेक्टर-ट्रोली काे खाली करवाई जाकर दमकल
काे बुलवाया जाकर आग पर काबू पाया गया । वाहन चालकों काे यातायात नियमों की जानकारी दी जाकर यातायात नियम संबधी बुकलेट व पम्पलेट वितरित किए गए । वाहन चालकाे काे हिदायत की गई कि यातायात नियमों का पालन करें व तेज गति से वाहन नही चलावें, वाहनों के कागजात दुरस्त हालत में व अपने साथ रखे ।

दुपहिया वाहन चालकाें को उच्च क्वालिटी व आई.एर्स.आइ मार्का के हेलमेट लगाने और चाैपहिया वाहन चालकों काे सीट बैल्ट लगाने की हिदायत की गई व वाहन चालको को हिदायत की गई कि शराब पीकर वाहन नही चलावे व यातायात
नियमों की पुर्ण तया पालना करने के लिए समझाईश की गई ।