झुंझुनूं जिले में चला प्रशासन का पीला पंजा : प्रशासन की मौजूदगी में हटाया गया अतिक्रमण

प्रशासन की मौजूदगी में हटाया गया अतिक्रमण, , आज भी जारी रहेगा अभियान

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

सूरजगढ़ में चिड़ावा-बुहाना रोड पर 50 से ज्यादा अतिक्रमण हटाए, अब 60 फीट चौड़ी होगी सड़क

कस्बे के चिड़ावा-बुहाना रोड से नगरपालिका प्रशासन द्वारा शुक्रवार को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की गई। पुलिस जाब्ते की मौजूदगी में ईओ तहसीलदार स्वाति झा के नेतृत्व में नगरपालिका टीम ने पोकलेन व जेसीबी मशीनों के सहयोग से सुबह करीब नौ बजे बुहाना चौराहे से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की, जो देर रात तक चलती रही।

ईओ स्वाति झा के मुताबिक इस सड़क पर करीब 50 लोगों के अतिक्रमण थे। जिसमें शुक्रवार को हुई कार्रवाई के दौरान शेष रहे अतिक्रमणों को शनिवार को हटाया जाएगा। इस क्षेत्र में अधिकत्तर दुकानें ही बनी हुई थी। जिनको नगरपालिका प्रशासन द्वारा तीन दिवस में अपने अतिक्रमण स्वयं हटाने के लिए नोटिस जारी किए गए थे।

जिसके बाद कई अतिक्रमियों ने स्वयं अपने अतिक्रमण हटा लिए थे। जिन्होंने अपने अतिक्रमण नहीं हटाए उनको नगरपालिका प्रशासन द्वारा हटाने की कार्रवाई की गई। इनमें कुछेक दो मंजिल दुकानें भी बनी हुई थी, जो अतिक्रमण में होने से ढहा दी गई

अतिक्रमण दस्ते की लगातार कार्रवाई के चलने और बैंक बिल्डिंग भी अतिक्रमण के दायरे में आने की वजह से सुबह से ही बैंकों में कार्य अस्त-व्यस्त रहा। अतिक्रमण हटाते वक्त कोई बड़ा हादसा नहीं हो, इसके लिए बिजली निगम ने विद्युत सप्लाई को बंद रखा।

देखने वालों का लगा हजुम

सुबह से ही अतिक्रमण दस्ते की कार्रवाई को देखने के लिए लोगों का हुजूम लगा रहा। लोग आपस में सही या गलत को लेकर चर्चा करते रहे। अतिक्रमण दस्ते की कार्रवाई और लोगों का दिनभर रहे हैं हजुम के चलते कई बार रास्ता अवरूद्ध हुआ। हालांकि ट्रैफिक व्यवस्था को संभालते हुए पुलिस ने साइड के रास्तों से गाड़ियों को निकाल कर व्यवस्था को बनाए रखा।