Rajasthan: नाबालिग को बिना कपड़ों के पूरे बाजार में घुमाया, जानिए क्या है पूरा मामला

Rajasthan: नाबालिग को बिना कपड़ों के पूरे बाजार में घुमाया, जानिए क्या है पूरा मामला

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

विवाद के बाद नाबालिग को बिना कपड़ों के
पूरे बाजार में घुमाने पर जोधपुर पुलिस ने दो
लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस का
कहना है कि वायरल वीडियो में उनके साथ
दिखाए दे रहे अन्य लोगों की भी तलाश जारी है. पुलिस ने बताया कि गाड़ी हटाने को लेकर हुए विवाद के बाद ऐसा किया गया था.

दरअसल, बुधवार सुबह जोधपुर शहर के महामंदिर थाना इलाके में भदवासिया सब्जी मंडी में हुई थी. भुवनेश सुबह सब्जी और फ्रूट. से भरी पिकअप को लेकर भदवासिया मंडी में मौजूद अपनी दुकान पर पहुंचा था. मगर, उसकी दुकान के बाहर एक टेंपो पहले से खड़ा हुआ था.

भुवनेश ने टेंपो चालक असलम से कहा कि वह टेंपो को हटा ले. दोनों के बीच इस बात पर विवाद हो गया. इतने में असलम ने भुवनेश को थप्पड़ जड़ दिया और मौके से भाग निकला. टेपों में असलम के साथ नाबालिग लड़का भी मौजूद था. भुवनेश और अन्य लोगों ने उसे पकड़ लिया और जमकर पीटा.

नग्न करके बाजार में घुमाया

इसके बाद उसके सारे कपड़े उतार दिए और नग्न करके पूरी मंडी में घुमाना. इस दौरान कई लोगों ने नग्न लड़के के वीडियो बना लिए और अब वह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं.

नाबालिक बालक को नग्न कर घुमाने के मामले में बाल आयोग ने जोधपुर पुलिस कमिश्नर और कलेक्टर से 3 दिन में मांगी रिपोर्ट

बाल आयोग अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने इस मामले में तीन दिन में जोधपुर पुलिस कमिश्नर और जिला कलेक्टर से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। उन्होंने कहा कि बच्चे को बिना बात के निर्वस्त्र करके घुमाया गया। जिसकी बाल आयोग कठोर शब्दों में निंदा करता है। बाल आयोग इस पूरे मामले को गंभीरता से लेता है। बाल आयोग ने इस पूरे मामले में पुलिस आयुक्त और कलेक्टर से तीन दिन में रिपोर्ट मांगी है। इसमें बच्चे के माता पिता से मिलने के लिए भी टीम भेजेंगे। जो लोग इसमें शामिल हैं उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई करेंगे।

आयोग अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने बताया कि विभिन्न समाचार पत्रों के माध्यम से ज्ञात हुआ है कि पीड़ित बालक जोधपुर की भदवासिया फल मण्डी में ऑटो से आया था। इस दौरान साइड देने की बात पर कुछ युवकों ने नाबालिग बालक व ऑटो चालक से मारपीट शुरू कर दी। ऑटो चालक मौका पाकर वहां से भाग गया। किन्तु युवकों ने बालक को पकड लिया और पूरे कपड़े उतारकर मण्डी परिसर में नग्न घुमाया। किसी ने इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। आयोग द्वारा प्रकरण की गहन जांच कर तथ्यात्मक रिपोर्ट आयोग कार्यालय को 3 दिन में भिजवाने निर्देश दिया

नाबालिग को निर्वस्त्र मंडी में घुमाने का मामला
पुलिस कमिश्नर रविदत्त गौड़ ने लिया सख्त एक्शन
महामंदिर थानाधिकारी हरीश सोलंकी को किया गया निलंबित