भारी मात्रा में विभिन्न ब्राण्डों की अवैध शराब की जप्त, पुलिस ने मौकै से आरोपी सेल्समैन को किया गिरफ्तार
झुंझुनूं जिले के मुकन्दगढ़ थाना इलाके के ग्राम डुमरा से विभिन्न ब्राण्डों की अवैध शराब जप्त कर सैल्समैन श्रीराम पुत्र श्री मोतीराम उम्र 56 साल जाति जाट निवासी ग्राम कुमावास पुलिस थाना नवलगढ़ जिला झुंझुनूं राज० को दिनांक 21.04.2023 को गिरफ्तार किया गया है तथा अवैध शराब बेचान की राशी 18, 290 रुपये को जप्त राजकोष किया गया है।
घटना विवरण :-
पुलिस थाना मुकुन्दगढ़ पर श्री अनिल कुमार हैड कानि 67 मय जाप्ता ने दिनांक 21.04.2023 को D.S.T. टीम झुंझुनूं के प्रभारी श्री कल्याण सिंह की ईतला पर ग्राम डुमरा से 379 देशी शराब के पव्वे 22 बोतल बीयर, 40 कैन बीयर 37 अंग्रेजी शराब के पव्वे 03 अंग्रेजी शराब के हॉफ व 09 बोतल अंग्रेजी शराब जप्त कर सैल्समैन श्रीराम पुत्र श्री मोतीराम उम्र 56 साल जाति जाट निवासी ग्राम कुमावास पुलिस थाना नवलगढ जिला झुंझुनूं राज० को गिरफ्तार कर सैल्समैन श्रीराम व मालिक रामसिंह पुत्र नौरंगलाल जाति जाट निवासी डुमरा के खिलाफ प्रकरण संख्या 83 / 23 धारा 19 / 54,54-D आबकारी अधिनियम में दर्ज करवाया है तथा अवैध शराब बेचान राशी 18.290 रूपये को जप्त राजकोष किया गया है।