Rajasthan Scholarship स्कॉलरशिप हेतु सामाजिक संस्था एफर्ट्स में आवेदन शुरू | Afforts jhunjhunu

स्कॉलरशिप हेतु सामाजिक संस्था एफर्ट्स में आवेदन 15 जुलाई तक

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now


Jhunjhunu News: एफर्ट्स झुंझुनू जिले के उन प्रतिभावान बच्चों के लिए कार्य कर रही है जो आर्थिक तंगी के कारण प्रतिभावान  होते हुए भी 12 वीं के बाद अपने सपनों को पूरा नहीं कर पाते क्योंकि उनके पास कोचिंग के लिए पैसों का और मोटिवेशन का अभाव होता है। कोर कमेटी सदस्य नर्सिंग ऑफिसर नरेंद्र कहड़ायला एवम् इंद्राज सिंह भूरिया ने बताया कि 15 जून से बच्चों से ऑनलाइन व ऑफलाइन कोचिंग के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे।

बच्चे एफर्ट्स की वेबसाइट affortsjhunjhunu.in पर आवेदन कर सकते हैं। तथा अंबेडकर भवन झुंझुनूं से ऑफलाइन आवेदन पत्र लेकर पूर्ण रूप से भरकर वहीं जमा करवा सकते हैं। जो बच्चे एफर्ट्स के नियमों के दायरे में आते हैं उनके लिए एफर्ट्स ने 15 जुलाई तक आवेदन आमंत्रित करने की तिथि निश्चित की थी।

इस तिथि तक जो भी बच्चे 12वीं या कॉलेज के बाद आईआईटी,नीट या अन्य प्रतियोगी परीक्षाएं जैसे यूपीएससी, व्याख्याता,पटवारी,रीट,ग्रामसेवक,आरएएस सहित किसी भी कंपटीशन एग्जाम के लिए कोचिंग करना चाहते हैं वो आवेदन कर सकते हैं। कक्षा 12 कला वर्ग में 75% व विज्ञान वर्ग में 85% अंक तथा विकलांग,विधवा, परित्यक्ता या विशेष बच्चों के लिए 65 प्रतिशत की बाध्यता रखी गई है।

स्कॉलरशिप प्राप्त करने हेतु आवेदन करने में अब सिर्फ तीन दिन शेष हैं। एफर्ट्स झुंझुनू की पहली संस्था है जो कोचिंग के लिए अनुसूचित जाति के आर्थिक रूप से कमजोर प्रतिभावान बच्चों को स्कॉलरशिप उपलब्ध करवाती है। संस्था 10 सितंबर को अपने स्थापना दिवस पर चैक वितरण करेगी।