दादिया टोल धरने के 10वें दिन बनी सहमति, अब 20 गांवों को छूट मिलेगी

दादिया टोल धरने के 10वें दिन बनी सहमति, अब 20 गांवों को छूट मिलेगी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

दादिया टोल बूथ पर चल रहा धरना बुधवार को सहमति बनने के बाद समाप्त हो गया। दोनों पक्षों की कलेक्टर के चैंबर में मीटिंग हुई, जिसमें आरएसआरडीसी के अधिकारी भी मौजूद रहे।

सहमति के मुताबिक 20 गांवों को टोल से छूट मिलेगी। नगर परिषद में शामिल जो इलाके टोल बूथ के दायरे में आ रहे हैं, उन्हें हटाने के लिए सरकार को लिखा जाएगा। दरअसल आसपास के गांवों के लोगों ने 22 सितंबर को टोल बूथ पर धरना शुरू किया था। उनकी मांग थी कि आसपास के गांवों के लोगों को टोल फ्री किया जाए।

कलेक्टर मुकुल शर्मा ने बुधवार को आंदोलनकारी ग्रामीणों को बातचीत के लिए बुलाया। आरएसआरडीसी के अफसरों को भी मीटिंग में आने के लिए कहा। उप जिला प्रमुख तारांचद धायल के नेतृत्व में ग्रामीण बातचीत के लिए पहुंचे। मीटिंग में हुई बातचीत के बाद सहमति बनी कि आसपास के 20 गांवों को टोल फ्री किया जाएगा।

कलेक्टर ने नगर परिषद सीमा में आ रहे इलाकों को दादिया टोल से बाहर करने के लिए चिट्ठी भिजवाने की सहमति दी। बातचीत के दौरान जयप्रकाश पूनिया, रामचंद्र सुंडा, रेखा जांगिड़ सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे। सोमवार को जिला परिषद की साधारण सभा में भी दादिया टोल बूथ में प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई न किए जाने का मुद्दा उठा था।

ये गांव टोल फ्री रहेंगे

प्रशासन के साथ हुई बातचीत के बाद कुड़ली, कटराथल, दौलतपुरा, तारपुरा, बेरी, कोलीड़ा, धर्मशाला, बिड़ोदी, पालड़ी, यालसर, बीदसर, बीदासर, पोषाणी, खींवासर, कूदन, जेरठी, गोठड़ा भूकरान, थोरासी, गुंगारा और दीनारपुरा के ग्रामीणों को टोल से मुक्त रखने पर सहमति