गांव में खुशी की लहर: घरड़ाना खुर्द के अनिल ने किया देश का नाम रोशन

झुंझुनूं न्यूज़ सिंघाना क्षेत्र के घरड़ाना खुर्द गांव निवासी अनिल राव ने गोल्ड मेडल जीतकर पूरे देश में गांव का नाम रोशन किया है

घरड़ाना खुर्द का लाडला अनील पुत्र रामपाल राव माता के विमला देवी भाई सुनील राव परिवार के मुख्य सदस्य चौधरी हरपाल सिंह राव पूर्व प्रधान बुहाना ने आप सभी के प्यार और आशीर्वाद से अरपुरा ( गोवा ) मे हुए नेशनल गेम्स 19/5 से 21/5 तक 400m. रनिंग मे गोल्ड मेडल जीतने में 1.17sec का समय लगा

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

गोल्ड मेडल जीतकर घरड़ाना खुर्द का नाम रोशन किया सभी ग्राम वासियों में छाईं खुशी की लहर है गोल्ड मेडल जीतने पर अनिल राव के गांव घरड़ाना खुर्द आवागमन पर भव्य स्वागत किया जाएगा जल्द ही – घरड़ाना खुर्द गांव में अनील को सम्मानित किया जाएगा