
झुंझुनूं न्यूज़ सिंघाना क्षेत्र के घरड़ाना खुर्द गांव निवासी अनिल राव ने गोल्ड मेडल जीतकर पूरे देश में गांव का नाम रोशन किया है

घरड़ाना खुर्द का लाडला अनील पुत्र रामपाल राव माता के विमला देवी भाई सुनील राव परिवार के मुख्य सदस्य चौधरी हरपाल सिंह राव पूर्व प्रधान बुहाना ने आप सभी के प्यार और आशीर्वाद से अरपुरा ( गोवा ) मे हुए नेशनल गेम्स 19/5 से 21/5 तक 400m. रनिंग मे गोल्ड मेडल जीतने में 1.17sec का समय लगा