अखिल राजस्थान एससी/एसटी/ओबीसी अधिकारी कर्मचारी संयुक्त महासंघ का जिला सम्मेलन और कार्यकारिणी गठन को लेकर बैठक का आयोजन

29 मई के जिला सम्मेलन को लेकर एससी,एसटी,ओबीसी अधिकारी कर्मचारी संयुक्त महासंघ की बैठक का आयोजन।

झुंझुनू के अंबेडकर पार्क में 29 मई को होने वाले अखिल राजस्थान एससी एसटी ओबीसी अधिकारी कर्मचारी संयुक्त महासंघ के जिला सम्मेलन को लेकर एक महत्वपूर्ण मीटिंग का आयोजन किया गया ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

बैठक को संबोधित करते हुए एससी एसटी ओबीसी संयुक्त महासंघ झुंझुनू के जिलाध्यक्ष पवन कुमार आलड़िया ने कहा कि सम्मेलन के सफल आयोजन के लिए सभी साथियों को जिम्मेदारियां सौंपी गई है, उन्होंने कहा की प्रदेशाध्यक्ष अशोक सामरिया मुख्य अतिथि रहेंगे और पितराम सिंह काला संयुक्त निदेशक शिक्षा विभाग चूरू कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।

साथ ही महासंघ मे एससी एसटी ओबीसी के सभी कर्मचारियों, अधिकारियो को अधिक से अधिक संगठन से जोड़ने का महा अभियान भी चलाया जाएगा। संगठन मे अबकी बार युवाओं और महिला अधिकारी कर्मचारियों को जिला कार्यकारिणी मे अधिक स्थान देने पर विचार विमर्श किया गया। साथ ही सभी कर्मचारियों को जिला सम्मेलन को सफल बनाने का आह्वान किया गया। अजय काला व मुकेश महरिया ने कहा की संगठन मे सभी विभागों के जुझारू और संघर्षशील साथियों को शामिल किया जाएगा, जो अपने साथी कर्मचारी , अधिकारियों की आवाज को बुलंद तरीके से उठा सकें और उनके लिए संघर्ष कर सकें।

संगठन का उद्देश्य धरातल पर कार्य करते हुए कर्मचारी हितों की सुरक्षा रहेगा । सुमेर शास्त्री, मुकेश कुमार, इंद्राज भूरिया, नितेश नारनौलिया, सुनिल गोठवाल, कमलेश आलड़िया, कपिल कुमार, विकास वर्मा, नविन राठी, लालचंद नायक, बलवंत कल्याण , योगेश कुमार, अनिल सिरोवा, जयप्रकाश लाम्बा, अमित कुमार, विक्रम, योगेंद्र भूरिया, रवि हालू ,ओमप्रकाश भूरिया, अजय वर्मा, ओमप्रकाश, संदीप कुमार , विकास कड़वासरा, पंकज बोयल,सुनील हालू, राजेश बड़बर,कृष्ण आलड़िया, विजय कुमार, सतरूप कलावत, राकेश डिग्रवाल, रामावतार पबरी,नंद लाल वर्मा , मक्खन लाल सैनी,रामजीलाल मीणा, सहित आधिकारी कर्मचारी और गणमान्यजन उपस्थित रहे।