Annapurna Food Packet Yojana : राजस्थान मुख्यमंत्री निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना फिर से शुरू

Rajasthan Free Food Packet Yojana 2024:- देश में आर्थिक रुप से कमजोर नागरिकों के कल्याण के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार की योजनाएं संचालित की जाती रहती है। इसी दिशा में राजस्थान सरकार द्वारा राज्य के गरीब नागरिकों को फ्री खाने के सामान का पैकेट देने का ऐलान किया गया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा गरीब परिवारों को खाद्य सामग्री पैकेट देने की योजना को मंजूरी दे दी गई हैं। जिसका नाम अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना है। इस योजना के माध्यम से राज्य के गरीब नागरिकों की आर्थिक स्थिति में सुधार किया जा किया जा सकेगा। इस योजना के माध्यम से आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को दैनिक जरूरतों के लिए सरकार द्वारा निशुल्क खाद्य सामग्री प्रदान की जाएगी।

Rajasthan Free Food Packet Yojana
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी के द्वारा 14 अप्रैल 2023 को अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना को शुरू किया गया था। जिसका नाम राजस्थान फ्री फूड पैकेट योजना भी है। इस योजना के माध्यम से राज्य के गरीब परिवारों को हर महीने निशुल्क खाद्य सामग्री वाले पैकेट वितरित किए जाएंगे। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) के तहत गरीब परिवार के लोगों को राजस्थान फ्री फूड पैकेट योजना का लाभ दिया जाएगा।

सिटी फिजियोथैरेपी झुंझुनूं

Rajasthan Free Food Packet Yojana के माध्यम से 1 करोड़ 6 लाख परिवारों को निशुल्क खाद्य सामग्री का लाभ मिलेगा। जिससे उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार हो सकेगा। राज्य के गरीब परिवारों को निशुल्क खाद्य सामग्री वाले पैकेट प्रदान करने के लिए सरकार द्वारा हर महीने 392 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए पात्र व्यक्तियों को अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा। तभी उन्हें इस योजना का लाभ मिल सकेगा।

महिला दिवस से शुरू हुआ फूड पैकेट वितरण

राजस्थान में 8 मार्च से अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पूरे प्रदेश में राशन किट वितरण करने की घोषणा की। इसको लेकर संबंधित विभाग को आदेश भी जारी किए। लेकिन आनन फानन में खाद्य विभाग यह भी भूल गया है कि जो लोगों को फूड पैकेट वितरित किए जा रहे हैं। उन पर अशोक गहलोत की फोटो लगी है। यही नहीं यह फूड पैकेट सभी एक्सपायरी डेट के थे। इस दौरान चित्तौड़गढ़ में शुक्रवार और शनिवार को दो दिनों तक फूड पैकेट का वितरण होता रहा।

एक्सपायरी डेट के फूड पैकेट का वितरण

फूड पैकेट वितरण के बाद जब लोगों ने देखा कि इस पर अशोक गहलोत की फोटो लगी है और यह एक्सपायरी डेट की है तो, हड़कंप मच गया। लोगों ने बताया कि फूड पैकेट पर दिसंबर 2023 और जनवरी 2024 की एक्सपायरी डेट थी। यही नहीं मसाले और राशन के पैकेट पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की फोटो छपी हुई थी। इस मामले की जानकारी जब खाद्य विभाग को लगी तो, कार्यवाहक जिला रसद अधिकारी हितेश जोशी ने यह वितरण रुकवा दिया।

क्या है भजन लाल सरकार की अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना ?


बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने कार्यकाल में मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना शुरू की थी। जिसके तहत 1 किलो चीनी, 1 किलो दाल, 1 किलो नमक, 1 लीटर खाद्य तेल, 100 ग्राम मिर्च पाउडर, 50 ग्राम हल्दी पाउडर, 100 ग्राम धनिया पाउडर दिया जाता था। भजनलाल सरकार आने के बाद गहलोत की फोटो अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना से हटा दिया गया। इस योजना के तहत निम्न और गरीब वर्ग के लोगों को हर महीने मुफ्त खाद्य सामग्री योजना के तहत वितरित की जा रही है।

अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के लाभ एवं विशेषताएं
•राजस्थान फ्री अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना से नागरिकों को अनेकों लाभ प्रदान किए जाएंगे, जिससे उन्हें खाद्य सामग्री की चिंता से मुक्ति मिलेगी ।
•राजस्थान के सभी गरीब परिवारों को मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के अंतर्गत बिल्कुल निःशुल्क खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी ।
•इस योजना को पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा शुरु की गई हैं।
•अन्नपूर्णा पैकेट की कुल लागत ₹370 निर्धारित की गई है।
•अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के तहत लाभार्थी को एक 1 किलो चना की दाल, 1 किलो चीनी, 1 किलो नमक व इसी प्रकार 1 लीटर खाद्य तेल, तथा साथ में 100 ग्राम मिर्ची पाउडर और 100 ग्राम धनिया पाउडर तथा इसके साथ 50 ग्राम हल्दी पाउडर की पैकेट प्रदान भी बिल्कुल फ्री में प्रदान की जाएगी।
•अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के तहत कुल 1.06 करोड़ परिवारों को राशन का लाभ मिलेगा।
•फ्री अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के तहत राजस्थान सरकार के लगभग 3000 करोड़ रुपए तक के खर्च का अनुमान लगाया जा रहा है।
•राशन पैकेट का वितरण खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग (NFSA) के नेशनल फूड सिक्योरिटी पोर्टल (NFSP) द्वारा किया जाएगा।