देरवाला की स्कूल में धूमधाम से मनाया गया वार्षिकोत्सव
झुंझुनूं 27 जनवरी । राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देरवाला में वार्षिकोत्सव, भामाशाह व पूर्व विद्यार्थी सम्मान समारोह का आयोजन बड़े धुमधाम से किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्या रूचिरा के द्वारा की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महिला प्रदेश कांग्रेस कि महासचिव विमला बेनीवाल एवं विशिष्ट अतिथि अनवर हुसैन एवं रहमत बानो थे। विद्यालय की उपप्रधानाचार्य सुलोचना ने सभी का आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम में विधार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता सुमन चाहर के द्वारा किया गया।
विद्यालय के सेवानिवृत शा०शि० हीरालाल बेनीवाल द्वारा अपनी घोषणा के अनुसार गत सत्र में कक्षा 10 व 12 बोर्ड परीक्षा में सबसे अधिक अंक प्राप्त करने विद्यार्थी मोहम्मद शायर को 5100 रुपए तथा आशीष हर्षवाल को 2100 रूपए का नगद पुरूस्कार प्रदान किया गया। अन्त में संस्थाप्रधान रूचिरा द्वारा विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया।