Jhunjhunu News झुंझुनूं जिले का एक और लाल देश के लिए शहीद नायब सूबेदार देवकरण

झुंझुनूं का एक ओर जवान शहीद, सियाचिन ग्लेशियर में तैनात थे

सियाचिन ग्लेशियर में ड्यूटी के दौरान झुंझुनूं का एक ओर जवान शहीद हो गया। नायब सूबेदार देवकरण आर्मी की 15 वीं जाट रेजीमेंट यूनिट में तैनात थे। 13 फरवरी को डयूटी के दौरान अचानक तबीयत खराब हो गई थी। उसके बाद देवकरण को मिलीट्री अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जहा उनका इलाज चल रहा था। इलाज के दौरान रविवार को देवकरण ने देश की रक्षा करते हुए प्राण गवा दिए।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

जिला सैनिक कल्याण अधिकारी परेवज हुसैन ने बताया कि देवकरण झुंझुनूं के मलसीसर के कालियासर ग्रााम पंचायत के बुरकड़ान गांव के रहने वाले थे। देवकरण ओपरेशन रक्षक के तहत सियाचीन के गेलेस्यिर में तैनात थे। आर्मी हेडक्वार्टर से आए संदेश के अनुसार, शहीद देवकरण का पार्थिव देह सोमवार सुबह 8 पहुंचेगी। शहीद के सम्मान में गांव तक तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। उसके बाद उनके पैतृक गांव बुरकड़ान में दाह संस्कार किया जाएगा।

देवकरण की शहादत की सूचना मिलने के बाद बुरकड़ान स्थित उनके घर में कोहराम मचा है। फिलहाल शहीद की पत्नी व बच्चों को सूचना नही दी गई है। उन्हें जरूरी काम बताकर गांव में बुलाया है।