Train Cancelled List: कोटा से गुजरने वाली दर्जनों ट्रेन 23 फरवरी तक रहेंगी रद्द, कईयों का रूट बदला, यहां देखें लिस्ट

कोटा रेलवे मंडल में चल रहे इंटरलॉकिंग कार्य के कारण 23 फरवरी तक रेलवे यातायात प्र​भावित रहेगा. इस दौरान कई ट्रेन नहीं चलेंगी और कई ट्रेन का रूट परिवर्तन होने से वे कोटा नहीं आएंगी. इससे कोटा से डेली अप डाउन करने वाले यात्रियों और दूरदराज जाने वाले यात्रियों को परेशानियों का का सामना करना पड़ेगा.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

यह ट्रेनें रहेंगी रद्द

20 फरवरी को अजमेर-दुर्ग (18214) तथा हिसार-कोटा (19808) ट्रेन भी नहीं चलेगी. 20 फरवरी को कोटा-इटावा-कोटा (19811-12) ट्रेन भी रद्द रहेगी. वहीं 20 फरवरी तक कोटा-इंदौर-कोटा (22983-84), कोटा-मंदसौर-कोटा (19816-15), कोटा-बड़ौदा (19820), कोटा-जूनाखेड़ा-कोटा (05838-37), कोटा-झालावाड़-कोटा (05840-39), कोटा-मंदसौर (05833) तथा जोधपुर-भोपाल (14813-14) ट्रेनें भी नहीं चलेंगी. 20 से 21 फरवरी तक मंदसौर-उदयपुर-मंदसौर (05835-36) तथा रतलाम-उदयपुर (19327) ट्रेन भी रद्द रहेगी. 21 से 22 फरवरी तक रतलाम-आगरा फोर्ट (19817) तथा उदयपुर-रतलाम (19328) ट्रेन भी नहीं चलेगी. 22 और 23 को आगरा फोर्ट-कोटा (05914) ट्रेन भी रद्द रहेगी.

ये ट्रेन नहीं आएंगी कोटा

वहीं 20 फरवरी तक नागदा-कोटा (06615)मेमू ट्रेन रांवठारोड तक चलेगी. कोटा-झालावाड़ (06614) कोटा तक चलेगी. कोटा-रांवठारोड के बीच यह ट्रेन रद्द रहेगी. इसी तरह रतलाम-कोटा (19103) रामगंजमंडी तक चलेगी. मथुरा-कोटा (19810) सवाई माधोपुर तक चलेगी तथा वापसी में कोटा-मथुरा (19809) सवाई माधोपुर से रवाना होगी.