सोशल मीडिया पर देसी कट्टे से फायरिंग करने का वीडियो वायरल करने के आरोपी को गिरफ्तार

पुलिस ने सोमवार देर रात्रि को सोशल मीडिया पर देसी कट्टे से फायरिंग करने का वीडियो वायरल करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से एक देशी कट्टा व एक कारतूस बरामद किया गया है।

सीआई विनोद सांखला ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि मेहाड़ा गुर्जरवास निवासी संजय कुमार पुत्र मेघचंद गुर्जर एक देसी कट्टा व कारतूस लेकर धीरजपुरा बस स्टैंड पर एक दुकान पर बैठा हुआ है।

सूचना पर डीएसपी राजेश कसाना के सुपरविजन में थानाधिकारी विनोद सांखला के नेतृत्व में पुलिस टीम माैके पर पहुंची ताे आरोपी भागने लगा। टीम ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया और तलाशी ली तो उसके पास एक देशी कट्टा व एक जिंदा कारतूस मिला।