Arunima Youth Conclave 2024 : ‘अरुणिमा’ युवा शक्ति समागम का आयोजन 19जनवरी से

राजस्थान युवा बोर्ड, युवा संगठन व डूंडलोद शिक्षण संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में DPS में होगा युवा शक्ति समागम ‘अरुणिमा’

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

झुंझुनूं : शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी डूंडलोद पब्लिक स्कूल झुंझुनूं में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए डूंडलोद शिक्षण संस्थान के सेक्रेटरी व शिक्षाविद बीएल रणवां ने बताया कि डूंडलोद स्थित डूंडलोद पब्लिक स्कूल में 19 जनवरी से 21 जनवरी तक युवा शक्ति समागम के रूप में ‘अरुणिमा’ का आयोजन होने जा रहा है।

उन्होंने बताया कि झुंझुनूं जिले में पहली बार इस तरह का आयोजन हो रहा है। उन्होंने बताया कि युवा शक्ति के सकारात्मक उपयोग और उनकी असीम ऊर्जा को राष्ट्र निर्माण के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से एक सार्थक युवा शक्ति समागम ‘अरुणिमा’ का आयोजन होने जा रहा है। जिसमें देशभर से अनुभवी एवं आधुनिक विचारधारा के विशेषज्ञों द्वारा मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा।

इसमें अनुभवी एवं आधुनिक विचारधारा के विशेषज्ञों द्वारा मार्गदर्शन प्रदान किया जायेगा। इसमें जाने-माने बौद्धिक व्यक्तित्व, प्रतिष्ठित समाजसेवी, राजनेता, उद्योगपति और खिलाड़ी अपने अनुभव व्यक्त करेंगे।

इस सम्मेलन के विभिन्न सत्रों में कई विषयों पर चर्चा की जाएगी, जिसके निष्कर्ष को एक समेकित अभिलेख के रूप में संकलित किया जाएगा, जिसे केंद्र, राज्य सरकार एवं राष्ट्रीय युवा नीति बनाने वाले निकायों को भेजा जाएगा। हमारा यह प्रयास रहेगा कि सम्मेलन में संकलित विचारों को राष्ट्रीय नीतियों के प्रारूप में सम्मिलित किया जाये।

प्रतिभागी रजिस्ट्रेशन कैसे करें

अरुणिमा युवा शक्ति समागम में भाग लेने वाले प्रतिभागी ऑनलाइन भी अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं डूंडलोद पब्लिक शिक्षण संस्थान स्कूल डूंडलोद में भी जाकर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं

Online Registration 👇

https://rb.gy/u3aglf

विशेषज्ञों द्वारा तथ्यात्मक परिचर्चा के विषय

विषय – भारतीय स्वाभिमान और समकालीन युवा

विषय – विचारों से प्रभाव तकः सामाजिक उद्यमिता को आकार देने में युवाओं की भूमिका

विषय – ए.आई. का भविष्यः आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस दुनिया और सोशल मीडिया को कैसे बदल देगा

विषय – युवाओं का सफल एवं सार्थक जीवन

विषय – बदलते भारत में युवाओं की भूमिका

विषय – उद्यमिता, भारत और युवा (राजस्थान में युवा नीति)

तीन दिवसीय समारोह के दौरान प्रज्ञा प्रवाह के अखिल भारतीय संयोजक जे नंदकुमार, हरियाणा सरकार के सूचना आयुक्त प्रदीप शेखावत, क्षेत्रीय संगठक, हिंदू जागरण मंच से मुरली मनोहर, भारत सरकार के उन्नत भारत अभियान के प्रोजेक्ट डायरेक्टर किरण डी.एम., इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के निदेशक आशुतोष पंत, कॉमनवेल्थ यूथ स्पोर्ट्स फ़ॉर डेवलपमेंट एंड पीस नेटवर्क के अध्यक्ष आकाश झा, अंतरराष्ट्रीय मूर्तिकार नरेश कुमावत पिलानी, पर्वतारोही नीरज चौधरी, बिकेबीआईटी के निदेशक प्रसन्ना कुमार, विनय सिंवर, सोशल एक्टिविस्ट स्नेहा कंबोज, सीरी पिलानी से वरिष्ठ वैज्ञानिक संजय सिंह, प्रताप गौरव केंद्र उदयपुर के निदेशक अनुराग सक्सेना, बौद्धिक व योग विशेषज्ञ श्रीवर्धन, राजस्थान मानव संसाधन विकास फाउंडेशन के संरक्षक जसवंत खत्री, राजस्थान युवा बोर्ड के सदस्य सचिव कैलाश पहाड़िया बैतोर अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे।