Jhunjhunu News उधारी मांगने पर लाठियों से हमला

झुंझुनूं शहर के रीको इलाके में एक युवक पर लाठियों से हमला कर दिया गया। युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

घायल को बीडीके अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घायल युवक की पर्चा बयान के आधार पर कोतवाली थाने में मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस के अनुसार रीको कच्ची बस्ती निवासी कालू पुत्र दलीप ने रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट में बताया गया है कि वह अजय और शंकर के 15 हजार रुपए की उधारी मांगता था। रुपए मांगने के लिए पहुंचा था। इस दौरान आपस में कहासुनी हो गई। आरोपियों ने लाठियों से युवक पर हमला कर दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल कालू को झुंझुनूं के बीडीके अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।