Vikash Jakhar शौर्य चक्र विजेता विकास जाखड़ को पुलिस ने किया गिरफ्तार

शौर्य चक्र विजेता विकास जाखड़ रीट पेपर घोटाले की CBI जाँच की मांग को लेकर विधानसभा का घेराव करते समय पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया।

विधानसभा घेराव करते विकास जाखड़ समेत युवाओं काे पुलिस जबरन पकड़ कर ले गई। दअरसल रीट समेत सरकारी भर्तियाें में घाेटाले के विराेध में विकास जाखड़ आंदाेलन कर रहे है। उन्हाेंने पुलवामा हमले की बरसी के दिन साेमवार काे विधानसभा घेराव का आह्वान किया था। इस घेराव में विकास जाखड़ समेत जिले से काफी तादाद में युवा जयपुर पहुंचे।

दाेपहर में विधानसभा के बेरिकेटस नंबर दाे पर पहुंचे। युवा सरकार के खिलाफ नारे लगा रहे थे। यहां से पुलिस विकास जाखड़ समेत करीब दर्जनों युवाओं काे पकड़कर गाड़ी में डालकर ले गई। इन युवाओं काे पहले मुहाना मंडी ले जाया गया। उसके बाद सांगानेर थाने ले जाया गया। विकास जाखड़ काे पुलिस चाकसू ले गई।

शाैर्य चक्र विजेता के साथ हुआ दुर्व्यवहार
युवाओं के साथ हुए अन्याय के खिलाफ आंदाेलन कर रहे शाैर्य चक्र विजेता विकास जाखड़ के साथ साेमवार काे पुलिस ने दुर्व्यवहार किया। शौर्यचक्र विजेता ने सोशल मीडिया पर कहा है कि सरकार युवाओं के आंदाेलन काे दबाने के लिए दमनात्मक कार्रवाई कर रही है। युवाओं का यह आंदाेलन और तेज हाेगा। उनके समर्थकों ने कहा है कि देश के दुश्मनाें काे मारने वाले शाैर्य चक्र विजेता के साथ इस तरह का व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।