जनसंख्या स्थिरीकरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले चिकित्सकों,स्वास्थ्य कार्यकर्ता और सरपंचों हुआ सम्मान

-जनसंख्या दिवस समारोह-
जनसंख्या स्थिरीकरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले चिकित्सकों,स्वास्थ्य कार्यकर्ता और सरपंचों हुआ सम्मान

झुंझुनूं 11 जुलाई। विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन सोमवार को सूचना सभागार में एसीईओ रामनिवास की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। जिसमे वर्ष 2021-22 में परिवार कल्याण और जनसंख्या स्थिरीकरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 53 से अधिक स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ सरपंचों और चिकित्सकों को सम्मानित किया। जिले की 15 संस्थाओ में बेहतरीन कार्य करते हुए 11 लाख रुपये का पुरस्कार जीते है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

ब्लॉक चिड़ावा प्रदेश में सेकंड टॉपर रही जिसको 4 लाख रुपये का पुरस्कार मिला। शेष 14 संस्थाओ को जिला स्तरीय समारोह में पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर एसीईओ जिला परिषद रामनिवास ने सभी पुरस्कृत होने वाले सभी को बधाई देते हुए इसी तरह का उत्कृष्ट कार्य इस वर्ष 2022-23 में भी करने की बात कही उन्होंने कहा कि जनसंख्या स्थिरीकरण के प्रयास हमे निरन्तर करने होंगे तभी हम शिक्षित विकसित और बेहतर समाज का निर्माण कर सकेंगे और हमारे सीमित संसाधनों का समुचित सदुपयोग कर सकेंगे। उन्होंने चिड़ावा पंचायत समिति को स्टेट में सेकेंड टॉपर आने पर बधाई देते हुए कहा कि ये हमारे लिए गौरव और हर्ष की बात है कि हमारा ब्लॉक राज्य स्तर पर सेकेंड टॉपर का पुरस्कार ले रहा है।

सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि जिले का स्वास्थ्य विभाग हर क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रहा है परिवार कल्याण और जनसंख्या स्थिरीकरण के क्षेत्र में भी हमारे जिले की 15 संस्थाओ ने 11 लाख रुपये की राशि पुरस्कार स्वरूप जीतकर यह दिखा दिया गया कि हमारी टीम कितनी समर्पित है उन्होंने कहा कि हमारे सीएचसी बगड़ के सर्जन डॉ उमेश शर्मा ने एक साल 867 और बीडीके अस्पताल के डॉ सहीराम ने 600 से अधिक ऑपरेशन करके अपनी बेहतरीन कार्य कुशलता और कर्तव्यनिष्ठता का परिचय करवाया है जिनका आज सम्मान किया गया है। उन्होंने समारोह में आये हुए जनप्रतिनिधियों सरपंचों को चिरंजीवी योजना और चिरजीवी दुर्घटना बीमा योजना के बारे में विस्तार से बताते हुए बचे हुए लोगो के रजिस्ट्रेशन कराने की बात कही।
डिप्टी सीएमएचओ डॉ नरोत्तम जागिड़ परिवार कल्याण के सभी मैथड और नवीन विधाओं की जानकारी देते हुए मिशन परिवार विकास में पुरूष नसबंदी पर बढाई गई राशि के बारे में बतलाया । उन्होंने सभी सम्मनित जनों को बधाई देते हुए मुख्य अतिथि एसीईओ रामनिवास का आभार जताया।

इस अवसर पर बीडीके अस्पताल के सृजन डॉ सहीराम, डॉ शक्ति सिंह, जिला कार्यक्रम प्रबन्धक डॉ विक्रम सिंह, सांख्यकी अधिकारी सुभाष चन्द्र, जिला आईईसी समन्वयक डॉ महेश कड़वासरा सहित कर्मचारी और सरपंच मौजूद रहे।