झुंझुनूं नवागत जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने प्रेस वार्ता में बताया कि किस प्रकार अपराधों पर अंकुश लगाएंगे अपनी कार्यशैली की दी जानकारी

झुंझुनूं एसपी मृदुल कच्छावा ने कहा कि किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा। एसपी कच्छावा ने अपराधियों को बड़ा संदेश देते हुए कहा कि पुलिस का मुख्य कार्य है अपराधियों में डर रहे, अपराधी अपराध करने से पहले सौ मर्तबा सोचे। उनकी पहली प्राथमिकता है अपराधियों पर नकेल कसना। उन्होंने बताया कि उनके पास आने वाला कोई भी पीड़ित निराश नहीं है। किसी भी व्यक्ति कोई ज्यादती नहीं हो
खास तौर से बॉर्डर इलाके पर खास निगरानी रखी जाएगी। हरियाणा बॉर्डर से लगता झुंझुनूं का इलाका बहुत सेंसिटिव हैं।
जिले की बहन बेटियों की सुरक्षा को लेकर भी एसपी गंभीर दिखाई दिए,वहीं उन्होंने ने कहा कि जिले में छेड़छाड़ एवं अप्रिय घटनाओं पर रोक लगाने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएंगे।
जिले के युवा एसपी ने कहा कि युवा देश की बहुमूल्य पूंजी है लेकिन वर्तमान में युवक कम समय में अधिक कुछ पाने के लिए गलत रास्तों पर चले जाते हैं उन्होंने कहा कि युवाओं को मेहनत के बूते पर अपना मुकाम हासिल करना चाहिए