4 माह पहले खिरोड़ ठेके पर हुई गंभीर मारपीट के मामले मे एक आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना नवलगढ़ पर परिवादी चेतन सिंह पुत्र प्रितम सिंह राजपूत निवासी बसावा पुलिस थाना नवलगढ द्वारा दिनांक 05.03.2022 को एक टाईप शुदा रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि मेरे पिताजी प्रितम सिंह के साथ दिनांक 04.03.2022 को खिरोड़ शराब ठेके के सामने विकास बटाड, संजू श्योराण अन्य 7-8 लोगो ने गंभीर मारपीट करके मेरे पिता के दोनो पैर व एक हाथ तोड़ दिये व मेरे पिता की गाड़ी न RJ18CA5026 स्वीफट वीडीआई को कैम्पर गाड़ी से टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त दिया इत्यादि रिपोर्ट पर कर प्रकरण संख्या 98 / 2022 147, 148, 149, 323, 341, 325,427,382,308 भादस धारा में दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया
पुलिस टीम का गठन किया जाकर मुल्जिमान की तलाश कर नामजद आरोपी को दिनांक 10.07.2022 को गिरफतार किया गया व आज दिनांक 11.07.22 को मुलजिम को न्यायालय में पेश कर 03 दिन का पुलिस रिमांड प्राप्त किया गया है
सजीव उर्फ संजय कुमार उर्फ संजू श्योराण पुत्र मानसिंह जाति जाट उम्र 25 साल निवासी गढ़वालो की ढ़ाणी तन खिरोड़ पुलिस थाना नवलगढ़ जिला झुंझुनूं से गिरफ्तार किया गया